ETV Bharat / state

नालंदा: दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति समेत ससुराल वाले फरार

नालंदा में दहेज के लिए एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हो गए हैं. वहीं लड़की के पिता ने ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

nalanda
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:08 PM IST

नालंदा: जिले के दिपनागर थाना क्षेत्र इलाके के मघड़ा सराय में दहेज के लिए एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया. घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गये हैं. महिला का एक 2 साल का मासूम बच्चा भी है.

4 वर्ष पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार दिपनागर थाना इलाके के नवीनगर निवासी मृत महिला के पिता संतोष प्रसाद ने बताया कि मेरी बेटी पूजा देवी की शादी 4 वर्ष पूर्व मघड़ा सराय के संतोष कुमार के साथ हुई थी. शादी के समय हम लोगों ने 3 लाख रुपये भी दिए थे. लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद मेरी बेटी को उसका पति दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया करता था.

5 लाख की मांग
पिता ने बताया कि ससुलास पक्ष 5 लाख की मांग किया करता था. जो हम नहीं दे पाए तो उसके पति और ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी युवक की यह दूसरी शादी थी. उसने पहली पत्नी को ऐसे ही मार दिया था.

7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मृत महिला के पिता ने पति समेत 7 लोगों को आरोपित करते हुए दिपनागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल सभी आरोपी अभी घर से सारा कीमती सामान लेकर फरार हैं.

जांच में जुटी पुलिस
आरोपी युवक बिहारशरीफ डीईओ कार्यालय में काम करता है. घटना की सूचना पर पहुंची दिपनागर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा: जिले के दिपनागर थाना क्षेत्र इलाके के मघड़ा सराय में दहेज के लिए एक विवाहिता की गला घोंटकर हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया. घटना के बाद घर के सभी सदस्य फरार हो गये हैं. महिला का एक 2 साल का मासूम बच्चा भी है.

4 वर्ष पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार दिपनागर थाना इलाके के नवीनगर निवासी मृत महिला के पिता संतोष प्रसाद ने बताया कि मेरी बेटी पूजा देवी की शादी 4 वर्ष पूर्व मघड़ा सराय के संतोष कुमार के साथ हुई थी. शादी के समय हम लोगों ने 3 लाख रुपये भी दिए थे. लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद मेरी बेटी को उसका पति दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया करता था.

5 लाख की मांग
पिता ने बताया कि ससुलास पक्ष 5 लाख की मांग किया करता था. जो हम नहीं दे पाए तो उसके पति और ससुराल वालों ने मेरी बेटी की हत्या कर दी. उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी युवक की यह दूसरी शादी थी. उसने पहली पत्नी को ऐसे ही मार दिया था.

7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मृत महिला के पिता ने पति समेत 7 लोगों को आरोपित करते हुए दिपनागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल सभी आरोपी अभी घर से सारा कीमती सामान लेकर फरार हैं.

जांच में जुटी पुलिस
आरोपी युवक बिहारशरीफ डीईओ कार्यालय में काम करता है. घटना की सूचना पर पहुंची दिपनागर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.