नालंदा: जिले के रहुई प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बबुरबन्ना में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. जहां विद्यालय में 5 कक्षाएं महज 3 कमरों में संचालित की जाती हैं. जिससे बच्चों का पठन-पाठन खासा प्रभावित होता है.
स्कूल में न के बराबर हैं सुविधाएं
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. मुअज्जम ने बताया कि स्कूल में कुल 94 बच्चे नामांकित हैं. जहां वे स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के बगैर पढ़ाई करते हैं. विद्यालय में कक्षाओं के लिए कमरे उपलब्ध नहीं हैं. लाइब्रेरी की कमी के कारण पुस्तकों को एक रस्सी पर लटकाया जाता है. जहां बच्चे पुस्तक को पढ़ने के बाद दोबारा उसे रस्सी पर लटका देते हैं. मध्यान्ह भोजन के लिए बने कमरे की हालत जर्जर है. जिसके कारण भोजन बनाने में लोगों को काफी परेशानी होती है. विद्यालय में लगा एकमात्र चापाकल भी लंबे समय से खराब है.
विभाग नहीं लेता है सुध
प्रधानाध्यापक ने कहा कि विभाग को कई बार विद्यालय की ओर से लिखा जा चुका है. लेकिन अब तक इस पर काम नहीं शुरू हुआ है. विद्यालय की शिक्षिकाएं कहती हैं कि वे किसी तरह से बच्चों को मैनेज कर के पढ़ाती हैं. वहीं, विद्यालय में शिक्षकों की भी कमी है. जिसके कारण कभी-कभी बच्चों को पढ़ाने के लिए बाल संसद की मदद लेनी पड़ती है.