नालंदा: बेखौफ बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जिले के एक डॉक्टर और उसके परिजनों को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ले का है. इस घटना में डॉक्टर और उसके परिवार वालों को चोट लगी है. फिलहाल उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने होम्योपैथिक डॉक्टर रमेश प्रसाद से 50 हजार रंगदारी की मांग की. जिसका उन्होंने विरोध किया. हथियार बंद गुस्साए अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया और करीब 15 की संख्या में बदमाश डॉक्टर के घर में घुस गए.
तमाशबीन बने रहे लोग
स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधी काफी अधिक संख्या में थे. साथ ही उनके पास हथियार थे. जिस कारण किसी ने उनका विरोध नहीं किया. रंगदारी का रुपया नहीं मिलने पर बदमाशों ने डॉक्टर और उनके परिवार को बीच सड़क पर घसीटा और पिटाई करने लगे. घटना का आरोप शहर के लिए आतंक साबित हो रहे मनीष पांडेय-बौआ गैंग पर लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर नक्सलियों का हमला, JCB समेत 2 वाहनों को किया आग के हवाले
बीते कुछ दिनों से किया जा रहा था परेशान
पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि वे घर के पास ही क्लिनिक में प्रैक्टिस करते हैं. कुछ दिनों से बदमाश मनीष पांडेय और बौआ यादव उनसे 50 हजार रुपए रंगदारी की मांग कर रहे थे. देर शाम बदमाश हथियार से लैस हो उनके घर आ गए और रुपया मांगने लगे. इंकार करने पर बदमाशों ने उन्हें और उनके भतीजों को बीच सड़क पर मारा. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.