नालंदा: जिले के अस्थावा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना के बाद बच्ची ने परिजनों को पूरी जानकारी दी गई, जिसके बाद परिजनों की ओर से इस मामले की शिकायत महिला थाने में दर्ज करायी गई है. दर्ज शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दुष्कर्म की घटना
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 19 जनवरी को 14 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची 6 महीने से अपनी बुआ के यहां रह रही थी. बुआ स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत हैं. जबकि उसके पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. इसी बीच जब बुआ अपने काम से बाहर निकली तो अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबादः नक्सलियों ने चिपकाये पर्चे, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद बच्ची ने बुआ को पूरी जानकारी दी. इस मामले में बच्ची के पिता को जानकारी दी गई. जिसके बाद परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज करायी गई. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.