नालंदा: बिहारशरीफ के सोहडीह स्थित सम्राट अशोक भवन में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज का स्वागत हुआ.
ये भी पढे़ं- बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
"बिहार में नीतीश सरकार के नेतृत्व में विकास की गाथा लिखी जा रही है. सरकार हर वर्ग और हर तबके के लोगों के लिए लगातार काम कर रही है. इसका नतीजा है कि आज बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है."- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग
सभी योजनाओं को किया जा रहा है पूरा
इसके अलावा श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में सात निश्चय योजना के तहत नल का जल हर घर तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं, जो भी योजनाएं बची है, उन सभी योजनाओं को पूरा किया जा रहा है. बिहार सरकार किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करती है. हर वर्ग और हर समाज को आगे लाने का प्रयास कर रही है.
"बिहार की सभी ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है. साथ ही जो भी काम अधूरे पड़े है, उन कार्यों को भी शीध्र पूरा किया जाएगा. नालंदा के मान सम्मान का भी ख्याल रखा जाएगा और इस जिले में भी जितने भी गांव हैं, उन गांवों को मुख्य सड़क से जल्द से जल्द जोड़ा जाएगा."- जयंत राज, ग्रामीण कार्य मंत्री, बिहार सरकार
बिहार बढ़ेगा विकास के पथ पर आगे
इस अवसर पर पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में एक बार फिर से हमारे जिले के विधायक श्रवण कुमार को मंत्रिमंडल में जगह दिया गया है, जो कि नालंदा के लिए गौरव की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण कार्य का जिम्मा युवा नेता जयंत राज को दिया गया है. हमें उम्मीद है कि इनके कुशल नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा.