नालंदा: बिहार के नालंदा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Married woman died In Nalanda) हो गई. घर के बाहर सड़क किनारे से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के शेखपुरा डीह गांव निवासी देवा यादव की (25) वर्षीया पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. आरती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या ससुराल वालों ने खाने में जहर देकर कर दी है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे की संदिग्ध मौत, हाथ पांव बंधा मिला शव
"आरती की शादी 2017 में थरथरी थाना क्षेत्र डीह गांव निवासी कृष्ण यादव के पुत्र देवा यादव से हुई थी. जिससे आरती को दो बच्चे भी हैं. 4 साल का बेटा सचिन कुमार और 2 साल की बेटी संध्या कुमारी है. पति दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता था. घर पर सास, ससुर, भैंसुर ननद और देवर दहेज में भैंस की मांग को लेकर अक्सर प्रताड़ित करता था. हत्या से पूर्व आरती ने सारी बातें बताई. जब देर शाम हम बेटी से बात करना चाहा, तो ससुराल वाले बहाना करने लगे. जिसके बाद हमलोग पहुंच गये."- राकेश कुमार, मृतका के पिता
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत: मृतका के पिता ने बताया कि जब वो लोग उसके ससुराल पहुंचे. तबतक उसके ससुराल के लोग घर छोड़कर फरार हो गये थे. सड़क किनारे से शव मिला. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
"प्रथम दृष्टया विवाहिता की मौत बीमारी से हुई है. फिल्हाल परिजन की ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. मिलता है तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी."- थरथरी थाना प्रभारी