ETV Bharat / state

नालंदा में हादसों का दिन: अलग-अलग हादसों दो किशोर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत - नालंदा में हादसों का दिन

नालंदा में अलग अलग हादसों में 6 लोगों ने अपनी जान (6 people lost their lives in accidents In Nalanda) गंवा दी है. किसी ने अपनी जान सड़क हादसे में गंवाई तो किसी की मौत करंट लगने से हुई, वहीं दो किशोर की मौत डुबने से हुई. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में दो किशोर सहित चार की मौत
नालंदा में दो किशोर सहित चार की मौत
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 4:42 PM IST

नालंदा: बिहार का नालंदा जिला इन दिनों हादसों (Accident In Nalanda) के कहर से कराह रहा है. नालंदा में बीते 24 घंटे के भीतर अब तक दो किशोर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. जबकि 4 गंभीर रूप से ज़ख्मी हैं जिनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. मामला ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों का है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, 5 लोग घायल


अलग-अलग हादसों में हुई मौत: जिले में पिछले 24 घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. पहली घटना लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदीवान मोहल्ले का है. जहां दशहरा पूजा को लेकर घर की साफ़ सफ़ाई कर रहे व्यक्ति की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने व्यक्ति को आनन फानन में सदर अस्पताल नें इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉ. ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बरौटी थाना दीपनगर निवासी पिता अखिलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई.

सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत: दूसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. जहां एक अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क (Road Accident In Nalanda) पार करने के दौरान रौंद दिया. जिसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉ. ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें उच्च सेंटर रेफर कर दिया था. लेकिन सेंटर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. अदालत राम के 65 वर्षीय ब्रजय राम के रूप में हुई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर से सुबह मजदूरी करने के लिए निकले थे. उसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया.

नालंदा में दो किशोर की डूबने से मौत: तीसरी घटना नगरनौसा के मुड़ालीचक गांव और नालंदा थाना क्षेत्र ताजूबीघा गांव का है. जहां खेलने के दौरान दो किशोर की डूबने (Two teenagers died due to drowning in Nalanda) से मौत हो गई. मृतक की पहचान नागरनौसा थाना क्षेत्र निवासी स्व. रविकांत के 7 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे किशोर की पहचान चंदन कुमार के 5 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के रूप हुई हैं. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम

नालंदा: बिहार का नालंदा जिला इन दिनों हादसों (Accident In Nalanda) के कहर से कराह रहा है. नालंदा में बीते 24 घंटे के भीतर अब तक दो किशोर सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. जबकि 4 गंभीर रूप से ज़ख्मी हैं जिनका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. मामला ज़िले के अलग अलग थाना क्षेत्रों का है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, 5 लोग घायल


अलग-अलग हादसों में हुई मौत: जिले में पिछले 24 घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. पहली घटना लहेरी थाना क्षेत्र के गगनदीवान मोहल्ले का है. जहां दशहरा पूजा को लेकर घर की साफ़ सफ़ाई कर रहे व्यक्ति की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने व्यक्ति को आनन फानन में सदर अस्पताल नें इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉ. ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बरौटी थाना दीपनगर निवासी पिता अखिलेश कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई.

सड़क हादसे में अधेड़ की हुई मौत: दूसरी घटना चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का है. जहां एक अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क (Road Accident In Nalanda) पार करने के दौरान रौंद दिया. जिसे वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉ. ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें उच्च सेंटर रेफर कर दिया था. लेकिन सेंटर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. अदालत राम के 65 वर्षीय ब्रजय राम के रूप में हुई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर से सुबह मजदूरी करने के लिए निकले थे. उसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया.

नालंदा में दो किशोर की डूबने से मौत: तीसरी घटना नगरनौसा के मुड़ालीचक गांव और नालंदा थाना क्षेत्र ताजूबीघा गांव का है. जहां खेलने के दौरान दो किशोर की डूबने (Two teenagers died due to drowning in Nalanda) से मौत हो गई. मृतक की पहचान नागरनौसा थाना क्षेत्र निवासी स्व. रविकांत के 7 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे किशोर की पहचान चंदन कुमार के 5 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार के रूप हुई हैं. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में हादसों का दिन: चार अलग-अलग दुर्घटनाओं में छात्रा समेत 4 की मौत, पसरा मातम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.