नालंदा: बिहार के नालंदा में पूजा का प्रसाद खाने से दर्जनों बच्चे बीमार (Many children fall ill after Eating Pooja Prasad) पड़ गए हैं. जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र में पूजा का प्रसाद खाने से करीब एक दर्जन बच्चे बीमार हुए हैं. सभी को बार बार उल्टियां हो रही थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं बच्चों के साथ ही दो युवकों की भी तबीयत खराब हुई है.
पढ़ें- दरभंगा में मध्याह्न भोजन खाने से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
प्रसाद खाने के बाद बिगड़ी तबीयत: बताया जाता है कि नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में एक नवनिर्मित मकान में पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा के बाद वहां पर मौजूद लोगों को प्रसाद दिया गया. प्रसाद खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. उसके बाद बच्चों को उनके परिजन इलाज के लिए पीएचसी लेकर गये. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भेज दिया गया. वहां पर कुछ बच्चों को स्लाइन भी चढ़ाया गया.
पढ़ें- एल्बेंडाजोल दवा खिलाने से स्कूल में 7 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, मेडिकल टीम कर रही है इलाज
ग्रामीण ने किया था गृह प्रवेश: ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण बिरेंद्र राम के नवनिर्मित मकान में पूजा किया गया था. पूजा के प्रसाद खाने से करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों को उल्टी होने लगी. जिससे कुछ बच्चों को स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया और एक दर्जन बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. फिलहाल सभी इलाजरत बच्चों की हालात सामान्य बताई जा रही है.