ETV Bharat / state

नालंदा: ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र जा रहे जिले के 70 किसान, इंजन फेल होने से ट्रेन घंटों लेट

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को ड्रिप सिंचाई की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र भेजा है. लेकिन जैतवारा स्टेशन में लोकमान्य तिलक ट्रेन का इंजन फेल हो गया.

स्टेशन पर ट्रेन का इंजन हुआ फेल
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 6:16 PM IST

नालंदा: सरकार हर बजट में ट्रेन को सही वक्त पर चलाने का दावा करती है. लेकिन यह दावा फाइलों तक ही सीमित रह जाता है. इसी तरह लोकमान्य तिलक ट्रेन का इंजन किसी तकनीकी खराबी के कारण जैतवारा स्टेशन में फेल हो गया. जिसमें उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को महाराष्ट्र भेजा है. जहां उनको ड्रिप सिंचाई से कम पानी में खेती करने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

इंजन खराब होने के चलते घंटों रुकी रही ट्रेन

घटों रुकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में जिले के 70 किसान सवार हैं. जिसमें कुछ महिला भी शामिल हैं. जो ड्रिप सिंचाई विधि से खेती की ट्रेनिंग लेने जलगांव महाराष्ट्र जा रहे हैं. लेकिन ट्रेन जैसे ही मध्यप्रदेश के जैतवारा स्टेशन पहुंची वैसे ही ट्रेन के इंजन में कुछ खराबी आ गयी. जिसके चलते ट्रेन घटों जैतवार स्टेशन पर खड़ी रही. काफी समय बाद दूसरा इंजन ट्रेन में लगाया गया. जिसके बाद जाकर ट्रेन जैतवारा स्टेशन से रवाना हुई.

nalanda
यात्री

यात्रिओं को झेलनी पड़ी परेशानी
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन ना चलने की वजह से उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है और यहां स्टेशन पर पानी की भी समस्या है. जिसके चलते सभी यात्रिओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनको प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को ड्रिप सिंचाई की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र भेजा है. लेकिन अगर ट्रेन इसी तरह से लेट रही तो कैसे हम सभी किसान वक्त पर पहुंचेंगे और ट्रेनिंग ले पाएंगे.

nalanda
स्टेशन पर पानी की भी समस्या

नालंदा: सरकार हर बजट में ट्रेन को सही वक्त पर चलाने का दावा करती है. लेकिन यह दावा फाइलों तक ही सीमित रह जाता है. इसी तरह लोकमान्य तिलक ट्रेन का इंजन किसी तकनीकी खराबी के कारण जैतवारा स्टेशन में फेल हो गया. जिसमें उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को महाराष्ट्र भेजा है. जहां उनको ड्रिप सिंचाई से कम पानी में खेती करने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

इंजन खराब होने के चलते घंटों रुकी रही ट्रेन

घटों रुकी रही ट्रेन
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में जिले के 70 किसान सवार हैं. जिसमें कुछ महिला भी शामिल हैं. जो ड्रिप सिंचाई विधि से खेती की ट्रेनिंग लेने जलगांव महाराष्ट्र जा रहे हैं. लेकिन ट्रेन जैसे ही मध्यप्रदेश के जैतवारा स्टेशन पहुंची वैसे ही ट्रेन के इंजन में कुछ खराबी आ गयी. जिसके चलते ट्रेन घटों जैतवार स्टेशन पर खड़ी रही. काफी समय बाद दूसरा इंजन ट्रेन में लगाया गया. जिसके बाद जाकर ट्रेन जैतवारा स्टेशन से रवाना हुई.

nalanda
यात्री

यात्रिओं को झेलनी पड़ी परेशानी
यात्रियों ने कहा कि ट्रेन ना चलने की वजह से उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है और यहां स्टेशन पर पानी की भी समस्या है. जिसके चलते सभी यात्रिओं को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनको प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को ड्रिप सिंचाई की ट्रेनिंग के लिए महाराष्ट्र भेजा है. लेकिन अगर ट्रेन इसी तरह से लेट रही तो कैसे हम सभी किसान वक्त पर पहुंचेंगे और ट्रेनिंग ले पाएंगे.

nalanda
स्टेशन पर पानी की भी समस्या
Intro:रेलमंत्री हर बजट में ट्रेन को सही वक्त पर चलाने का दावा करते है मगर उनके यह दावा फाइलों और अधिकारियों तक ही सिमट कर रह जाता है।12 महीनों चलने वाली ट्रेन हमेशा लेटलतीफी ही रहती है।गौरतलब है कि रोजाना की तरह राजेन्द्रनगर पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली ट्रेन खुली लेकिन अचानक तकनीकी खराबी के कारण एक्सप्रेस का इंजन जैतवार स्टेशन मध्यप्रदेश में फेल हो गया। Body:इस ट्रेन में नालंदा जिले के 70 महिला पुरुष किसान सवार हैं। जो ड्रीप सिंचाई विधि से खेती का प्रशिक्षण को लेकर जलगावं महाराष्ट्र जा रहे है।ट्रेन जैसे ही जैतवार स्टेशन मध्यप्रदेश पहुँची की अचानक ट्रेन में खराबी आ गयी जिसके कारण ट्रेन एक घंटे से जैतवार स्टेशन पर खडी है। दूसरी इंजन आने का यात्री बेसब्री से इंतजार,कर रहे है। काफी जद्दोजहद के बाद दूसरी इंजन मंगाया गया तब जाकर ट्रेन खुली।इस दौरान ट्रेन में सबार सभी यात्रिओ को काफी इस उमस भरी गर्मी में परेशानी हुई।लोगो को बुनियादी अभाव का दंश भी झेलना पड़ा।प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत नालंदा के 70 किसान सोमवार को लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से जलगांव महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए थे। करीब 500 किमी चलने पर एमपी के जैतवार स्टेशन पर 13201 लोकमान्य तिलक जनता एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया।

बाइट--ट्रेन यात्री नालन्दा
बाइट--ट्रेन यात्री नालन्दाConclusion:डेढ़ घंटे तक यात्री, बच्चे, बूढे परेशान होते दिखे। स्टेशन पर पानी की सुविधा नहीं थी।
उद्यान विभाग ने जिले के 70 किसानों को जलगांव भेजी है। जिसमें दो दर्जन महिलाएं भी शामिल हैं। जलगांव में टपक विधि यानी ड्रीप सिंचाई से कम पानी में खेती करने की विधि सिखेंगे।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.