नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है. एक ओर जहां बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में बिहार सरकार ने 15 मई तक संपूर्ण लाॅकडाउन लगाया है. नालंदा में सरकार के लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन होता नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: डुमरा PHC में डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखी नाराजगी
लॉकडाउन का नहीं हो रहा पालन
पूरे जिले में जहां जरूरी सामान यथा फल, सब्जी, राशन जैसे महत्वपूर्ण दुकानों को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसके जिन दुकानों को पूर्णतः बंद रखना है, वे दुकानें भी खोली जा रही है. दुकानदार सुबह से ही अपने-अपने दुकानों के आगे खड़े रहते हैं. उसी दौरान आने वाले ग्राहकों को अपनी-अपनी दुकान के अंदर कर शटर गिरा देते हैं.
इसे भी पढ़ें : मधेपुरा जेल में कोरोना महामारी ने दिया दस्तक, दो कैदी निकले संक्रमित
गोदामों से सामानों की बिक्री
खरीदारी करने के बाद ग्राहक को शटर उठा कर बाहर भेज देते हैं. कई दुकानदार गोदामों से अपने-अपने सामानों की बिक्री करते देखे जा रहे हैं. हालांकि प्रशासन के द्वारा लोगों को चेताया जा रहा है. बावजूद इसके लोग मनमानी करते देखे जा रहे हैं. एक ओर सरकार कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लाॅकडाउन लगाया है. ताकि लोग घरों में रह सकें और संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन ऐसे दुकानदार सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.