नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र स्थित रसलपुर गांव में एक ही दलित परिवार के दो युवक अजय पासवान और रंजीत पासवान की हत्या कर दी गई. ये दोनों युवक लोजपा के कार्यकर्ता थे. इस घटना के बाद लोजपा के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज कैफी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संत्वाना दिया. साथ ही बिहार सरकार पर अपराध को लेकर जमकर निशाना साधा.
"बिहार में अपराध चरम पर है. सरकार अपराध पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. अभी के समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल समाप्त हो चुका है."- डॉ. शाहनवाज कैफी, प्रधान महासचिव, लोजपा
मुआवजा देने की मांग
इस घटना को लेकर डॉ. शाहनवाज कैफी ने सरकार से मांग किया कि प्रत्येक मृतक के परिजन को 25-25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया करवाई जाए. इसके अलावा सरकार पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाए.
पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा
इस मौके पर लोजपा के प्रधान महासचिव ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा दिया. लोजपा प्रधान महासचिव ने पड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि पार्टी उसके साथ खड़ी है. अपराधियों की गिरफ्तारी करवा कर उसे सजा दिलवायी जाए.