नालंदा: जिले के नूरसराय प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान पार्षद रीना यादव ने लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा. ऐश्वर्या-तेज प्रताप प्रकरण पर लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि जिस परिवार में बहू-बेटी की इज्जत नहीं, वहां भला जनता क्यों वोट करे? आरजेडी परिवार की बहू तो आत्मरक्षा के लिए खुद न्यायालय से गुहार लगा रही है.
कार्यक्रम के दौरान विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि जिस परिवार ने अपनी बहू को रोड पर फेंकने का काम किया, जनता को उस परिवार को कत्तई सत्ता की बागडोर नहीं देनी चाहिए. रीना यादव ने कहा कि आरजेडी यूं तो महिलाओं के सम्मान की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ उनकी बहू मीडिया के सामने रोती हैं. ऐसे में साफ है कि आरजेडी जनता को छल रही है.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-02-mlc-targeted-the-lallu-family-pkg-7204813_12022020152846_1202f_01424_825.jpg)
ये भी पढ़ें: शरद यादव पहुंचे पटना, कहा- दिल्ली की तरह बिहार की जनता भी BJP को करेगी रिजेक्ट
'नीतीश कुमार ने किया है महिलाओं के लिए काम'
इसके अलावा विधान पार्षद रीना यादव ने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल के दौरान महिला उत्थान के लिए कई कदम उठाए गए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. इसके साथ पुलिस बहाली में 35 प्रतिशत आरक्षण और सरकारी रोजगार सेवा में 35 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि आधी आबादी के लिए पहली बार किसी सरकार ने इतने कदम उठाए हैं. बिहार में महिलाओं को सशक्त और सक्षम बनाया जा रहा है.