नालंदा: बिहार के नालंदा में एक नवनिर्मित मकान में फंदे से झुलता मजदूर का शव (Laborer body found hanging in Nalanda) मिलने के बाद सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देखकर हत्या की आशंका जताई. घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी के समीप की है. जहां एक नवनिर्मित मकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था और मजदूर उसी में काम कर रहा था. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय के मजदूर की पश्चिम बंगाल में हत्या, शव घर पहुंचते ही मच गई चीख-पुकार
फंदे से लटका मिला मजदूर का शव: मृत मजदूर की पहचान दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर निवासी रामविलास पंडित के 30 वर्षीय पुत्र उमेश पंडित के रूप में हुई है. मृतक कुछ दिनों से राजेश कुमार के नवनिर्मित मकान में मजदूरी का काम करता था. परिजनों ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही लहेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया, "प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजन द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP