नालंदा: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गन मन यात्रा के तहत लगातार सभाएं कर रहे हैं. जिसमें सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सरकार को लगातार घेरते नजर आ रहे हैं. इसी संदर्भ में 16 फरवरी को कन्हैया कुमार बिहार शरीफ के सोगरा कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारी चल रही है.
सीपीआई के जिला सचिव रामनरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सोगरा कॉलेज के मैदान में 10 बजे दिन से नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ यह सभा का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभाजनकारी कानून सीएए, एनआरसी और गरीब विरोधी एनपीआर का देशव्यापी विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी से चंपारण के भितिहरवा से जन गन मन यात्रा निकाली गई थी.
कन्हैया के साथ ये नेता होंगे मौजूद
रामनरेश प्रसाद ने बताया कि कन्हैया के नेतृत्व में ये यात्रा 16 फरवरी को बिहार शरीफ पहुंचेगी. जिसमें कन्हैया के साथ-साथ भाकपा माले के सेंट्रल कमेटी सदस्य शशि यादव भी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, साथ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान भी मौजूद होंगे.
'बढ़ती महंगाई के खिलाफ है सभा'
सीपीआई जिला सचिव ने कहा कि केंद्र सरकार मंदी, बेरोजगारी, महंगाई आदि समस्याओं से निजात दिलाने के बदले एक विभाजकारी कानून लाकर गरीबों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जिसका विरोध किया जा रहा है. मालूम हो कि कन्हैया कुमार सीएए और एनपीआर को लेकर लगातार सरकार पर आलोचना कर रहे हैं. साथ ही कई जिलों में इसको लेकर सभा भी कर चुके हैं.