ETV Bharat / state

जेपी नड्डा ने याद दिलाया 'जंगलराज', कहा- अपहरण उद्योग चलाने वालों को नहीं देनी चाहिए बागडोर - तीन चरण में बिहार चुनाव

जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.

jp nadda
jp nadda
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 7:25 PM IST

नालंदाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा का बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान हुई. सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने नालंदा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी श्रवण कुमार सहित जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. इस दौरान जेपी नड्डा ने लालू शासन काल पर जमकर निशाना साधा.

'चलता था अपहरण का उद्योग'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू शासन काल में पटना के डाकबंगला चौराहे पर 5 बजे शाम के बाद लोग निकलना नहीं चाहते थे. पूरे राज्य में अपहरण का एक उद्योग चलता था. अपराध चरम सीमा पर था, राज्य में सरकारी अधिकारी की गोलियों से भूनकर हत्या की जाती थी. लोगों को तेजाब में डुबोया जाता था, उस राज के पुरोधा आज युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

जिस पार्टी के स्वभाव में अराजकता है. जिसके द्वारा अपने शासनकाल में हुए अपराधिक वारदातों के लिए अब तक लोगों से माफी नहीं मांगी गई, जिसका इरादा एक बार फिर वही है वैसे लोगों की हाथों में बिहार की बागडोर नहीं देनी चाहिए- जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

'विकास के रास्ते पर बिहार'
जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते पर बिहार चल पड़ा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा. बीजेपी अध्यक्ष ने जनता से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाकर एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.

तीन चरणों में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

नालंदाः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा का बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र मैदान हुई. सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने नालंदा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी श्रवण कुमार सहित जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की. इस दौरान जेपी नड्डा ने लालू शासन काल पर जमकर निशाना साधा.

'चलता था अपहरण का उद्योग'
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू शासन काल में पटना के डाकबंगला चौराहे पर 5 बजे शाम के बाद लोग निकलना नहीं चाहते थे. पूरे राज्य में अपहरण का एक उद्योग चलता था. अपराध चरम सीमा पर था, राज्य में सरकारी अधिकारी की गोलियों से भूनकर हत्या की जाती थी. लोगों को तेजाब में डुबोया जाता था, उस राज के पुरोधा आज युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

जिस पार्टी के स्वभाव में अराजकता है. जिसके द्वारा अपने शासनकाल में हुए अपराधिक वारदातों के लिए अब तक लोगों से माफी नहीं मांगी गई, जिसका इरादा एक बार फिर वही है वैसे लोगों की हाथों में बिहार की बागडोर नहीं देनी चाहिए- जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

'विकास के रास्ते पर बिहार'
जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और नीतीश कुमार की सरकार मिलकर बिहार को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते पर बिहार चल पड़ा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा. बीजेपी अध्यक्ष ने जनता से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाकर एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की.

तीन चरणों में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.