नालंदाः राजगीर में चल रहा जेडीयू का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को समाप्त हो गया. प्रशिक्षण के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किए गए सामाजिक क्रांति को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया. इसके साथ ही आगामी 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए के जीत दर्ज करने की बात कही गई.
कार्यकर्ताओं ने कहा- कामयाब होंगे हम
प्रशिक्षण शिविर में आई प्रवक्ता सुहेली मेहता ने कहा कि आगामी 2020 के चुनाव में हम लोग कामयाब होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समाज में सभी वर्गों के लिए विकास काम किया है. इस सरकार में ऐसा कोई वर्ग नहीं है, जो विकास से अछूता हो. बिहार देश और दुनिया के सामने इस बात का उदाहरण बनकर सामने आया कि कैसे कोई नेतृत्वकर्ता अपने विजन और इच्छाशक्ति की बदौलत इतने बड़े प्रदेश का कायाकल्प कर सकता है.
पार्टी कार्यकर्ता रितु जायसवाल ने जदयू को अन्य पार्टियों से भिन्न बताते हुए कहा कि इस पार्टी का मकसद काम करना है और काम करके ही कुछ बोलना है. दूसरी पार्टियों की तरह नहीं कि बिना काम किए बोलते रहना.
423 मास्टर ट्रेनर को किया गया प्रशिक्षित
प्रशिक्षण के दौरान पार्टी के कुल 423 मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित किया गया. मास्टर ट्रेनर अपने अर्जित अनुभव को बिहार के सभी 243 विधानसभा के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का काम करेंगे. इस दौरान बताया गया कि अगले एक पखवाड़े के दौरान विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. ये मास्टर ट्रेनर बूथ अध्यक्ष से लेकर बूथ सचिव तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. इससे आने वाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरे ऊर्जावान होकर चुनावी मैदान में उतरने का काम करेंगे.