नालंदाः जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह बुधवार को सांगठनिक सम्मेलन में भाग लेने रहुई पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि जेडीयू पहले सिर्फ पंचायत स्तर पर था लेकिन अब संगठन को बूथ स्तर पर भी तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के लिए राजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.
400 लोगों को प्रशिक्षण
प्रशिक्षण शिविर 22 और 23 जनवरी को आयोजित होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. आरसीपी सिंह ने बताया कि इस शिविर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित कुल 400 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद सभी जगहों पर राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी का गठन
राज्यसभा सांसद ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बूथ अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी तरह के चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है.