नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से JDU सांसद कौशलेंद्र कुमार ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी के बेटा बेटी की शादी या पिता का श्राद्ध नहीं हो रहा है न जो निमंत्रण आएगा. अयोध्या जाने के लिए किसी निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है. उनके इस बयान के बाद से चारो तरफ निंदा हो रही है.
ABVP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन: मिली जानकारी के अनुसार, बयान के बाद छात्र नेताओं ने गंगाजल से कॉलेज परिसर का शुद्धिकरण किया है. उसके बाद उनका पुतला फूंक दिया गया. यह प्रदर्शन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई है.
गंगाजल से शुद्धिकरण किया: बताया जा रहा कि AVBP के कार्यकर्ताओं ने नालंदा कॉलेज परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला जलाने से पहले गंगाजल से शुद्धिकरण किया. यही नहीं छात्र नेताओं ने सांसद मुर्दाबाद के नारें भी लगाएं.
"यह वही जगह है, जहां कल जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राम मंदिर के उद्घाटन में निमंत्रण नहीं मिलने के सवाल पर विवादित बयान दिया था. ऐसे में उनके इस विवादित बयान का हम विरोध करते है. हमने आज नालंदा कॉलेज परिसर में सांसद कौशलेंद्र कुमार के पुतला का शुद्धिकरण कर दहन करने का काम किया है." - प्रतीक राज, छात्र नेता, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नालंदा
जदयू सांसद ने दिया था विवादित बयान: बता दें कि नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने राम मंदिर निमंत्रण मिलने के सवाल पर कहा था कि राम मंदिर उद्घाटन में कोई भी जा सकता है. यह क्या किसी के बेटा, बेटी की शादी है जो निमंत्रण आएगा. या कोई अपने पिता का श्राद्ध कर रहा है जो न्योता देगा. अयोध्या सब का है और सब वहां जा सकते हैं. अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है.
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान: ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ठीक उसी जगह पहुंचे और पहले गंगाजल छिड़कर शुद्धिकरण किया. बाद में सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला दहन किया. बता दें कि सांसद द्वारा हिन्दू विरोधी बयान पूर्व में भी दिया गया था. उन्होंने बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही थी, जिसके कारण इनकी काफी किरकिरी हुई थी.
इसे भी पढ़े- 'किसी के पिता का श्राद्ध है क्या जो न्योता मिलेगा,' राम मंदिर के निमंत्रण को लेकर भड़के JDU सांसद