नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नालंदा थाना क्षेत्र के बड़गांव के पास का है. जहां बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी (Jewellery Merchant) को लूटपाट के बाद गोली मार दी. इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़गांव निवासी बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:गया में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
मृतक राजू कुमार जुआफर बाजार में जेवर की दुकान चलाते थे. ग्रामीण लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका जता रहे हैं. व्यवसाई को दो गोली पेट में लगी है, जबकि एक गोली हाथ को छूकर निकल गई है. परिजनों ने बताया कि कुछ महीने पूर्व राजू कुमार के साथ अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट करने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त अपराधी लूटपाट करने में विफल हो गए थे.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजू कुमार अपनी दुकान बंद कर अपने साथ लगभग ढ़ाई लाख का जेवर लेकर घर आ रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे देखते ही लूटपाट करने लगा और गोली मार दी. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गये.
इधर घटना की जानकारी मिलने ही परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिये पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहा थे. इसी दौरान रास्ते में ही स्वर्ण व्यवसायी ने दम तोड़ दिया. पुलिस को घटनास्थल से व्यवसायी की बाइक मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर के 5 बॉडीगार्ड वाले मुखिया हथियार के साथ गिरफ्तार, बिना परमिशन रखते थे बाउंसर
नोट: यदि आपके शहर या क्षेत्र में इस तरह की घटना की कोई भी सूचना मिलती है तो आप इसकी जानकारी इस नंबर- 100 या 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.