ETV Bharat / state

नालंदा में 9वीं की छात्रा ने दी जान: ब्लैकमेल करते थे लड़के, सुसाइड नोट में लिखा- 'दोनों को मौत की सजा सुनाइएगा' - Girl commits suicide in Nalanda

नालंदा में मनचलों की करतूत से तंग आकर छात्रा ने जहर खा लिया. जिसके बाद इलाज के लिए जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. पढे़ं पूरी खबर.

नालंदा में मनचलों से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी
नालंदा में मनचलों से तंग आकर छात्रा ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 6:01 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा ने नौंवी की छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली (Girl commits suicide in Nalanda) है. जिले के बिहार थाना क्षेत्र में कुछ दरिंदों ने छात्रा की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया था. जिससे आहत होकर उसने बीती रात में जहर खा लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Two Minor Boys Arrested In Nalanda) कर लिया गया है. बताया जाता है कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं.

यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

नालंदा में 9वीं की छात्रा ने दी जान: परिजनों को जैसे ही बच्ची के जहर खाने की भनक लगी, वैसे ही आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी विम्स में रेफर कर दिया. वहां पर भी डॉक्टरों ने भी देखते के साथ ही पटना के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद पटना जाने के क्रम में रास्ते में छात्रा की कारगिल चौक के पास मौत हो गयी.

लड़की को ब्लैकमेल करते थे लड़के: मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची को स्कूल या कोचिंग जाते समय दोनों लड़के तंग करते थे. जब पीड़िता के माता-पिता ने इसकी शिकायत के लिए आरोपी युवक के घर गए तो लड़के के मां-बाप ने बेटी से शादी कराने और 5 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी. इसके पहले पीड़िता के साथ मारपीट भी की गयी. उसके बाद घर से भगा दिया.

यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

सुसाइड नोट ने खोला राज, दो गिरफ्तार: छात्रा के परिजनों ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. आखिरकार छात्रा ने परेशान होकर जहर खा लिया. परिवार का आरोप है कि कई महीनों से बच्ची को परेशान किया जा रहा था. बच्ची के पिता ने आगे बताया कि वह 9वीं क्लास की छात्रा थी और शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पीड़िता के परिजनों की लिखित शिकायत और बरामद सुसाइड नोट के तहत जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर रही है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा? : लड़की ने सुसाइड नोट में लड़कों के नाम लिखा. उसने बताया कि ''इन लोगों ने मेरी फोटो ले ली है. जिसे दिखाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं और मुझे रेप की धमकी भी दे रहे हैं. मेरे परिवार की बदनामी हो रही है. इन लोगो ने मेरे पापा-मम्मी के साथ मारपीट की. अब ये सब देखकर मैं सहन नहीं कर सकी और मरने का फैसला करती हूं. आप लोग उसे मौत की सजा सुनाइयेगा.''

''घटना की सूचना के बाद कार्रवाई की गई. सुसाइड नोट बरामद कर परिजनों से पूछताछ के आधार पर दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया. सुसाइड नोट के आधार पर छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग करते थे. जिससे वो तनाव में थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है.'' - प्रकाश लाल, थानाध्यक्ष, बिहार थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: नालंदा: सालों से पति नहीं आया था घर, विवाहिता ने जहर खाकर दे दी जान

नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा ने नौंवी की छात्रा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली (Girl commits suicide in Nalanda) है. जिले के बिहार थाना क्षेत्र में कुछ दरिंदों ने छात्रा की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया था. जिससे आहत होकर उसने बीती रात में जहर खा लिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Two Minor Boys Arrested In Nalanda) कर लिया गया है. बताया जाता है कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं.

यह भी पढ़ें: बास्केटबॉल की महिला खिलाड़ी ने फांसी लगाकर दी जान, मलयालम भाषा में सुसाइड नोट बरामद

नालंदा में 9वीं की छात्रा ने दी जान: परिजनों को जैसे ही बच्ची के जहर खाने की भनक लगी, वैसे ही आनन-फानन में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी विम्स में रेफर कर दिया. वहां पर भी डॉक्टरों ने भी देखते के साथ ही पटना के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद पटना जाने के क्रम में रास्ते में छात्रा की कारगिल चौक के पास मौत हो गयी.

लड़की को ब्लैकमेल करते थे लड़के: मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची को स्कूल या कोचिंग जाते समय दोनों लड़के तंग करते थे. जब पीड़िता के माता-पिता ने इसकी शिकायत के लिए आरोपी युवक के घर गए तो लड़के के मां-बाप ने बेटी से शादी कराने और 5 लाख रुपए की मांग करते हुए धमकी दी. इसके पहले पीड़िता के साथ मारपीट भी की गयी. उसके बाद घर से भगा दिया.

यह भी पढ़ें: बेतिया पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, खुद को गोली से उड़ाया

सुसाइड नोट ने खोला राज, दो गिरफ्तार: छात्रा के परिजनों ने मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. आखिरकार छात्रा ने परेशान होकर जहर खा लिया. परिवार का आरोप है कि कई महीनों से बच्ची को परेशान किया जा रहा था. बच्ची के पिता ने आगे बताया कि वह 9वीं क्लास की छात्रा थी और शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पीड़िता के परिजनों की लिखित शिकायत और बरामद सुसाइड नोट के तहत जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनलोगों से पूछताछ कर रही है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा? : लड़की ने सुसाइड नोट में लड़कों के नाम लिखा. उसने बताया कि ''इन लोगों ने मेरी फोटो ले ली है. जिसे दिखाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं और मुझे रेप की धमकी भी दे रहे हैं. मेरे परिवार की बदनामी हो रही है. इन लोगो ने मेरे पापा-मम्मी के साथ मारपीट की. अब ये सब देखकर मैं सहन नहीं कर सकी और मरने का फैसला करती हूं. आप लोग उसे मौत की सजा सुनाइयेगा.''

''घटना की सूचना के बाद कार्रवाई की गई. सुसाइड नोट बरामद कर परिजनों से पूछताछ के आधार पर दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा गया. सुसाइड नोट के आधार पर छात्रा के साथ ब्लैकमेलिंग करते थे. जिससे वो तनाव में थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है.'' - प्रकाश लाल, थानाध्यक्ष, बिहार थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: नालंदा: सालों से पति नहीं आया था घर, विवाहिता ने जहर खाकर दे दी जान

Last Updated : Sep 12, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.