ETV Bharat / state

नालंदा में कार चालक की हत्या मामले का खुलासा, पुलिस ने 4 अपराधी को किया गिरफ्तार - Nalanda Police Expose Car Driver Murder Case

नालंदा में कार चालक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा (Nalanda Police Expose Car Driver Murder Case) कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में चार अपराधी गिरफ्तार
नालंदा में चार अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 11:05 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में बीते 30 जून को अपराधियों ने कार लूट के दौरान चालक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. नालंदा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, गाड़ी, कपड़ा और मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने गाड़ी लूटने के लिए की कार की बुकिंग.. फिर रास्ते में ड्राइवर को गला रेतकर मार डाला

कार ड्राइवर की हत्या मामले का खुलासा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव टोला के पास बीते 30 जून को अपराधियों ने एक कार चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चालक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताक्ष कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.

गला रेतकर की गई थी हत्या: घटना के संबंध में मृतक रोहित राज (25 वर्ष) के पिता सुरेश पासवान ने बताया कि नया स्विफ्ट डिजायर गाड़ी कुछ दिन पहले उन्होंने खरीदा था. उसी को 4 लोगों ने भाड़ा पर ले जाने के लिए बुक किया था. उसके बाद सरमेरा थाना क्षेत्र वृंदावन गांव के निकट उससे लूटपाट की कोशिश की जाने लगी. जब रोहति राज ने लूट का विरोध किया तो उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.

पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार: मृतक के पिता ने बताया कि बदमाशों ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन बारिश के कारण खेत गिला था. जिसके चलते गाड़ी गड्ढे में फंस गयी. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये थे. बता दें कि मृतक पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्र साइंचक गांव निवासी का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार, कुणाल कुमार और रिशु कुमार नालंदा के हरनौत प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि विक्रम कुमार पटना के बेलछी इलाक का रहने वाला है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में बीते 30 जून को अपराधियों ने कार लूट के दौरान चालक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. नालंदा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, गाड़ी, कपड़ा और मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस दो अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने गाड़ी लूटने के लिए की कार की बुकिंग.. फिर रास्ते में ड्राइवर को गला रेतकर मार डाला

कार ड्राइवर की हत्या मामले का खुलासा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव टोला के पास बीते 30 जून को अपराधियों ने एक कार चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चालक की गला रेतकर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताक्ष कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.

गला रेतकर की गई थी हत्या: घटना के संबंध में मृतक रोहित राज (25 वर्ष) के पिता सुरेश पासवान ने बताया कि नया स्विफ्ट डिजायर गाड़ी कुछ दिन पहले उन्होंने खरीदा था. उसी को 4 लोगों ने भाड़ा पर ले जाने के लिए बुक किया था. उसके बाद सरमेरा थाना क्षेत्र वृंदावन गांव के निकट उससे लूटपाट की कोशिश की जाने लगी. जब रोहति राज ने लूट का विरोध किया तो उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी.

पुलिस ने चार अपराधी को किया गिरफ्तार: मृतक के पिता ने बताया कि बदमाशों ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की. लेकिन बारिश के कारण खेत गिला था. जिसके चलते गाड़ी गड्ढे में फंस गयी. रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये थे. बता दें कि मृतक पटना जिले के बेउर थाना क्षेत्र साइंचक गांव निवासी का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार, कुणाल कुमार और रिशु कुमार नालंदा के हरनौत प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है, जबकि विक्रम कुमार पटना के बेलछी इलाक का रहने वाला है. सभी को जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गया में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.