नालंदा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यों के लिए 25 कोषांगों का गठन किया गया है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग को सभी कर्मियों के डेटाबेस का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अभी तक लगभग 12 हजार कर्मियों का डेटाबेस सत्यापित किया गया है.
मतदाता जागरूकता अभियान
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी होंगे. इस कोषांग को कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उपयुक्त माध्यमों से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कार्य योजना के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए सोशल मीडिया सहित मल्टीमीडिया प्लेटफार्म का उपयोग अधिक से अधिक उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है.
वाहनों की आवश्यकता का आंकलन
वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी होंगे. उन्हें चुनाव कार्य में विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आकलन और जिला में उपलब्ध वाहनों का आकलन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहार शरीफ होंगे. उन्हें मल्टीमीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कार्मिकों के डिसेंट्रलाइज्ड प्रशिक्षण के लिए कार्य योजना तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था
इसके लिए उपयुक्त संख्या में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर उन के माध्यम से कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी होंगे. उन्हें आवश्यक सामग्रियों के दर और आपूर्तिकर्ता के निर्धारण के लिए निविदा के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
रूट चार्ट संकलित करने का आदेश
विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी गोपनीय शाखा प्रभारी होंगे. उन्हें सभी मतदान केंद्रों पर जाने के लिए रूट चार्ट प्राप्त कर संकलित करने को कहा गया है. मतपत्र -सह- वज्रगृह कोषांग के नोडल पदाधिकारी कोषागार पदाधिकारी होंगे. उन्हें वज्रगृह से संबंधित आवश्यक तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी राज्यकर संयुक्त आयुक्त होंगे.
पेड न्यूज की निगरानी
मीडिया और एमसीएमसी कोषांग के नोडल जिला जनसंपर्क पदाधिकारी होंगे. जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी(MCMC) के माध्यम से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से अभ्यर्थियों को प्रचार सामग्री के लिए प्री सर्टिफिकेशन प्राप्त करना होगा. इस कमिटी की ओर से पेड न्यूज आदि के मामलों की भी सतत निगरानी की जाएगी. आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी होंगे.
आवश्यक व्यवस्था का अनुश्रवण
प्रेक्षक कोषांग के नोडल पदाधिकारी उत्पाद अधीक्षक होंगे. उन्हें प्रेक्षकों के आवासन आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था का अनुश्रवण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
सुविधा और तकनीकी कोषांग के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता गोपाल प्रसाद होंगे. इस कोषांग की ओर से निर्वाचकों को उनके मतदान केंद्र, क्रमांक आदि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.