ETV Bharat / state

बिहार शरीफ: तीसरी आंख से होगी स्मार्ट सिटी की निगरीनी, लगेंगे 500 CCTV - कमांड ऑफिस

इन 500 सीसीटीवी कैमरे की मदद से आपराधिक वारदात, यातायात, पेयजल की सुविधा, कचरा प्रबंधन, नाली सफाई सहित सभी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी. जिला मुख्यालय स्थित बिहार थाना परिसर में एक कमांड ऑफिस बनाया जाएगा. जहां से शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी.

biharsharif
बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 12:08 PM IST

नालंदाः सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है. इसके बाद से नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में काम चल रहा है. वहीं, सुरक्षा और यातायात पर तीसरी आंख से नजर रखने की तैयारी चल रही है. पूरे शहर में में 500 कैमरे लगाए जाएंगे.

बिहारशरीफ के हर इलाके पर नजर रखने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही पूरे शहर में 500 कैमरे के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखा जायेगा. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के निर्माण को लेकर नालंदा कॉलेज में विभिन्न कंपनियों ने डेमोंसट्रेशन दिया. इसमें चार कंपनियों ने अपने सिस्टम के बारे में प्रजेंटेशन दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट की रिपोर्ट

कमांड ऑफिस से होगा निगरानी
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के लिए माध्यम से शहर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एक भवन का निर्माण किया जायेगा. जहां से पूरे शहर पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इन 500 कैमरों की मदद से अपराध, यातायात, पेयजल की सुविधा, कचरा प्रबंधन, नाली सफाई सहित सभी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए बिहार थाना परिसर में एक कमांड ऑफिस बनाया जाएगा.

nalanda
नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल

ये भी पढ़ेंः CAA पर विपक्ष हमलावर तो सत्ता पक्ष ने किया पलटवार, कहा- लोगों को भड़काने की हो रही कोशिश

103 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक इस कमांड सिस्टम के जरिए वाहनों के गाड़ियों की स्पीड, उनके नंबर प्लेट, वाहन चालक का चेहरा स्पष्ट दिखाई पड़ेगा. वहीं, पानी लीकेज होने पर सेंसर के माध्यम से पता चलेगा. जबकि नाला सफाई और कचरा प्रबंधन के बारे में भी कमांड ऑफिस से पूरी जानकारी हासिल किया जा सकेगा. डेमोंस्ट्रेशन के दौरान सभी कंपनी को अंक दिए गए हैं. ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले कंपनी को इसका कार्य सौंपा जायेगा. इसमें 103 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. आपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी. तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी को अगले 9 माह में काम को पूरे करने होंगे.

नालंदाः सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र बिहार शरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है. इसके बाद से नगर निगम में स्मार्ट सिटी के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में काम चल रहा है. वहीं, सुरक्षा और यातायात पर तीसरी आंख से नजर रखने की तैयारी चल रही है. पूरे शहर में में 500 कैमरे लगाए जाएंगे.

बिहारशरीफ के हर इलाके पर नजर रखने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम तैयार किया जा रहा है. शीघ्र ही पूरे शहर में 500 कैमरे के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखा जायेगा. इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के निर्माण को लेकर नालंदा कॉलेज में विभिन्न कंपनियों ने डेमोंसट्रेशन दिया. इसमें चार कंपनियों ने अपने सिस्टम के बारे में प्रजेंटेशन दिया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट की रिपोर्ट

कमांड ऑफिस से होगा निगरानी
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के लिए माध्यम से शहर की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए एक भवन का निर्माण किया जायेगा. जहां से पूरे शहर पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इन 500 कैमरों की मदद से अपराध, यातायात, पेयजल की सुविधा, कचरा प्रबंधन, नाली सफाई सहित सभी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए बिहार थाना परिसर में एक कमांड ऑफिस बनाया जाएगा.

nalanda
नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल

ये भी पढ़ेंः CAA पर विपक्ष हमलावर तो सत्ता पक्ष ने किया पलटवार, कहा- लोगों को भड़काने की हो रही कोशिश

103 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक इस कमांड सिस्टम के जरिए वाहनों के गाड़ियों की स्पीड, उनके नंबर प्लेट, वाहन चालक का चेहरा स्पष्ट दिखाई पड़ेगा. वहीं, पानी लीकेज होने पर सेंसर के माध्यम से पता चलेगा. जबकि नाला सफाई और कचरा प्रबंधन के बारे में भी कमांड ऑफिस से पूरी जानकारी हासिल किया जा सकेगा. डेमोंस्ट्रेशन के दौरान सभी कंपनी को अंक दिए गए हैं. ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले कंपनी को इसका कार्य सौंपा जायेगा. इसमें 103 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे. आपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी. तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी को अगले 9 माह में काम को पूरे करने होंगे.

Intro:नालंदा। बिहार शरीफ नगर निगम को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला है और स्मार्ट सिटी के तहत निगम क्षेत्र में काम प्रारंभ कर दिया गया है । पूरे शहर पर तीसरी आंख से नजर रखने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम तैयार किया जा रहा है । शीघ्र ही पूरे शहर पर तीसरी आंख से नजर रखने का काम किया जाएगा । इसके लिए पूरे शहर में 500 कैमरे लगाए जाएंगे।
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के निर्माण को लेकर आज बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज में विभिन्न कंपनियों द्वारा डेमोंसट्रेशन दिखाया गया। इस स्टेशन में भाग लेने के लिए पांच कंपनी ने अपने कागजात जमा कराए थे लेकिन एक कंपनी के कागजात में कमी के कारण 4 कंपनी इसमें भाग ले रही है। जिसमे अपने तरीके से सिस्टम के बारे में बताने का काम किया जा रहा है।


Body:इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के माध्यम से शहर की सभी गतिविधियों पर नजर रखने का काम एक भवन से किया जाएगा। पूरे शहर में 500 कैमरे लगाए जाएंगे जिसमें शहर के यातायात, पेयजल की सुविधा, कचरा प्रबंधन, नाली सफाई सहित सभी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखा जाएगा । सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बिहार थाना परिसर में एक कमांड ऑफिस बनाया जाएगा।
बताया जाता है कि इस कमांड सिस्टम के माध्यम से वाहनों के गाड़ियों की स्पीड, उनके नंबर प्लेट, वाहन चालक का चेहरा स्पष्ट दिखाई पड़ेगा। वहीं पानी लीकेज होने पर सेंसर के माध्यम से पता चल जाएगा। नाला सफाई और कचरा प्रबंधन के बारे में भी कमांड आफिस से पूरी जानकारी हासिल हो सकेगी।
डेमोंस्ट्रेशन के दौरान सभी कंपनी को अंक दिए जा रहे है उसके बाद तकनीकी स्वीकृति में इस अंक को शामिल किया जाएगा और जिस कंपनी के ज्यादा अंक होंगे उसे काम दिया जाएगा।
इस पूरे सिस्टम पर 103 करोड रुपये खर्च किये जायेंगे। जिसमे कंपनी को भवन तैयार करने, 500 कैमरे लगाने, एल ई डी लगाने, फर्नीचर लगाने सहित सभी सिस्टम तैयार करने होंगे।
पूरे शहर में 500 कैमरे लग जाने से शहर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी जिसमे आपराधिक वारदातों पर भी अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को मदद मिलेगी।


Conclusion:तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद कंपनी को अगले 9 माह में काम को पूरे करने होंगे।

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के तैयार हो जाने से बिहारशरीफ शहर स्मार्ट बन जाएगा । शहर में कई प्रकार की समस्याओं को दूर करने में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम महत्वपूर्ण साबित होगा।
बाइट। सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त
बाइट। इमरान परवेज़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
पी टू सी। कुमार सौरभ, नालंदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.