ETV Bharat / state

नालंदाः छेड़खानी के विरोध में गोलीबारी, दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्ति घायल - नालंदा में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी

नालंदा में वर्चस्व की लड़़ाई (crime in nalanda) को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ. दोनों पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये हैं. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

नालंदा में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी
नालंदा में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Nov 30, 2022, 7:34 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (nalanda crime news) में अपराध का सिलसिला जारी है. ताजा मामला सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच छेड़खानी के विवाद (Battle of Supremacy in Nalanda) जमकर बवाल हुआ. मामला इतना बिगड़ा की दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी (Firing In Nalanda ) शुरु हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक युवक को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की हालत नाजुक है. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने राह चलते युवक को मारी गोली

एक की स्थिति नाजुकः नालंदा के मानपुर गांव में आपसी वर्चस्व और गांव की बेटियों से कथित छेड़खानी को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच अहले सुबह से जमकर मारपीट व फायरिंग हुई. दोनों पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में दोनों पक्षों के किशोर समेत दो लोग जख्मी हो गया. दोनों जख्मी को आनन फानन में परिजन इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए. जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर विम्स रेफर कर दिया गया. इनमें मुन्ना राम के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ धाढ़ी की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है. उसके पेट में गोली लगी है. दूसरे पक्ष का 70 वर्षीय चंदेश्वर यादव घायल है. जिसके बाएं हाथ में गोली लगी है.

क्या है मामलाः एक पक्ष के ग्रामीणों का आरोप है कि धाढ़ी समाज के युवक अक्सर बहु बेटियों के साथ छेड़छाड़ व छींटाकशी करते रहते हैं. बार बार समझाने मना करने पर भी नहीं मानता था. उल्टा ही गाली गलौज व मारने की धमकी देता देता था. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि अपना वर्चस्व बनाने के लिए रंगदारी मांगता था. इसका विरोध किया तो पहले बड़े भाई को पीटा और आज अहले सुबह घर पर चढ़कर अन्य सहयोगियों के साथ मारपीट की और जान मारने की धमकी देकर गोली मार दी. जिससे वे ज़ख्मी हो गए. पहले भी राह चलते अक्सर मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम देता है.

इसे भी पढ़ेंः भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया

पुलिस कैंप कर रहीः बुधवार की सुबह सौरभ और विक्की यादव के बीच बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि थोड़ी देर में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी. वहीं, सारे थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी है. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं. पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. जख्मी का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

'वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी है. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं. पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. जख्मी का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी'-नदीम अख्तर, थानाध्यक्ष

नालंदा: बिहार के नालंदा (nalanda crime news) में अपराध का सिलसिला जारी है. ताजा मामला सारे थाना क्षेत्र के मानपुर गांव का है. जहां दो पक्षों के बीच छेड़खानी के विवाद (Battle of Supremacy in Nalanda) जमकर बवाल हुआ. मामला इतना बिगड़ा की दोनों पक्षों की तरफ से गोलीबारी (Firing In Nalanda ) शुरु हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से एक-एक युवक को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि दोनों घायलों की हालत नाजुक है. जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः नालंदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने राह चलते युवक को मारी गोली

एक की स्थिति नाजुकः नालंदा के मानपुर गांव में आपसी वर्चस्व और गांव की बेटियों से कथित छेड़खानी को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच अहले सुबह से जमकर मारपीट व फायरिंग हुई. दोनों पक्ष की ओर से हुई फायरिंग में दोनों पक्षों के किशोर समेत दो लोग जख्मी हो गया. दोनों जख्मी को आनन फानन में परिजन इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाए. जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर विम्स रेफर कर दिया गया. इनमें मुन्ना राम के 17 वर्षीय पुत्र सौरभ धाढ़ी की स्थिति नाज़ुक बताई जा रही है. उसके पेट में गोली लगी है. दूसरे पक्ष का 70 वर्षीय चंदेश्वर यादव घायल है. जिसके बाएं हाथ में गोली लगी है.

क्या है मामलाः एक पक्ष के ग्रामीणों का आरोप है कि धाढ़ी समाज के युवक अक्सर बहु बेटियों के साथ छेड़छाड़ व छींटाकशी करते रहते हैं. बार बार समझाने मना करने पर भी नहीं मानता था. उल्टा ही गाली गलौज व मारने की धमकी देता देता था. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि अपना वर्चस्व बनाने के लिए रंगदारी मांगता था. इसका विरोध किया तो पहले बड़े भाई को पीटा और आज अहले सुबह घर पर चढ़कर अन्य सहयोगियों के साथ मारपीट की और जान मारने की धमकी देकर गोली मार दी. जिससे वे ज़ख्मी हो गए. पहले भी राह चलते अक्सर मारपीट और फायरिंग की घटना को अंजाम देता है.

इसे भी पढ़ेंः भीड़ के हत्थे चढ़ा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी, पुलिस ने बचाया

पुलिस कैंप कर रहीः बुधवार की सुबह सौरभ और विक्की यादव के बीच बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि थोड़ी देर में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग होने लगी. वहीं, सारे थानाध्यक्ष नदीम अख्तर ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी है. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं. पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. जख्मी का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी.

'वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना घटी है. गोलीबारी में दो लोग जख्मी हुए हैं. पूर्व से दोनों पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. जख्मी का इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर दोनों तरफ से कार्रवाई की जाएगी'-नदीम अख्तर, थानाध्यक्ष

Last Updated : Nov 30, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.