नालंदाः दीपनगर थाना इलाके के नवीनगर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में कई राउंड गोलियां चलीं. इस दौरान जमकर पथराव भी हुए. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आपसी वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में शराब का अवैध रूप से गोरखधंधा चलता है. जो लोग इस धंधे में लिप्त हैं, वह कुख्यात अपराधी हैं. जिन पर कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. 4 दिन पहले भी आपसी वर्चस्व को लेकर इस इलाके में गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद इसकी सूचना थाने को दी गई. इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
दलबल के साथ पहुंची पुलिस
सोमवार को फिर इन कुख्यात अपराधियों ने आपसी विवाद को लेकर अपने घर पर चढ़कर करीब 20 राउंड गोलियां चलाईं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से कई खोखे भी बरामद किए.
![firing](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fiaringandpathrobinnalanda_03062019112342_0306f_1559541222_342.jpg)
अपराधी हुए फरार
मालूम हो कि कुछ दिन पहले हरनौत करनौती के बीच एक ट्रेन में डकैती हुई थी. बताया जा रहा है उसी लूटे गए सामानों के बंटवारे को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिसमें कुख्यात अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपराधी भाग निकले. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.