नालंदाः बिहार के नालंदा से गोलीबारी की लाइव तस्वीर सामने आई है. जहां जमीन विवाद (Firing Between Two Groups In Nalanda) को लेकर कई राउंड गोलियां चली. घटना बिहार थाना क्षेत्र (Bihar Police Station) के कुलसुम नगर मोहल्ले की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में जमकर हुई गोलीबारी, खेत में काम कर रहा किसान घायल
हथियार के बल पर जमीन की बाउंड्री: वायरल वीडियो में गोलीबारी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है. जहां भू-माफिया खुलेआम हथियार के बल पर जमीन की बाउंड्री करवा रहे हैं. जब इसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया तो हाथापाई शुरू हो गई और फिर दोनों ओर से पथराव और गोलियां चलने लगीं. जिससे पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ेंः मधुबनी: बेटे ने की मां की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने लोगों को खदेड़ाः घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ना शुरू किया, तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है. प्रशासन द्वारा बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया गया. इस मामले पर प्रशासन अभी कुछ भी कहने से बच रहा है.
लोगों का कहना है कि इस घटना की वजह से भू-माफियाओं द्वारा दो समुदायों के बीच सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. घटना के बाद सूचना मिलने पर जिले के कई आलाधिकारी पहुंचे थे. मामले की तफ्तीश जारी है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP