नालंदा: ठेला पर भगवा झंडा लगाकर हिंदू धर्म के लोगों से सामान खरीदने की अपील बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष को महंगी पड़ गई. लहेरी थाना में बिहार शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के ने इस दुष्प्रचार के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख कुंदन कुमार सहित पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6949029_914_6949029_1587898571545.png)
प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि हिंदू धर्म की सब्जी, फल, किराना और अन्य दुकानों पर बजरंग दल के सदस्यों ने भगवा झंडा लगाया है. साथ ही हिंदुओं से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपने जरूरतमंद सामानों की खरीदारी उसी दुकान से करें जहां भगवा झंडा लगा हो. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मामले का सत्यापन कराया गया. जिसमें कुंदन कुमार और धीरज कुमार सहित पांच अज्ञात लोगों द्वारा भगवा ध्वज लगाने की बात सामने आई.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा कि इस प्रकार के कृत्य से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल संभावना है और संप्रदायिक तनाव हो सकता है. इस प्राथमिक के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है और सरकार से दर्ज कराई गई प्राथमिकी को वापस लेने की मांग की गई है.