नालंदा: बिहार के नालंदा में जमीन विवाद (Fight over land dispute) का मामला सामने आया है. जिसे लेकर दो पक्षों के बीच नालंदा रजिस्ट्री ऑफिस में जमकर बवाल (Uproar in Nalanda Registry Office) हुआ. नालंदा के बिहार शरीफ रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे.
ये भी पढ़ें- भागलपुर में जमीन विवाद में फायरिंग: JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर आरोप, 4 घायल
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट: घटना के संबंध में एक पक्ष के जख्मी ने बताया कि बड़ी मां की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण उसका पड़ोसी उसके हिस्से की जमीन बेचकर सारा पैसा हड़प रहा है. पड़ोसी दोबारा र 3 कट्ठा जमीन को लिखवाने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस आया हुआ था. जिसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोग उस पर टूट पड़े और मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि उनकी माता का तबीयत बिल्कुल ठीक है और उसी के द्वारा जमीन बेची जा रही है. उन्होंने बताया कि पहला पक्ष बार-बार जमीन हड़पने की नियत से अर्चन डालते हैं.
रजिस्ट्री ऑफिस में रहा अफरा-तफरी का माहौल: दो पक्षों के बीच हुए बवाल के दौरान करीब आधे घंटे तक रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा करते दिखे. वहीं, घटना के संबंध में नगर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. वहां कोई शिकायतकर्ता नहीं मिले. शिकायत का आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
"मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. वहां कोई शिकायतकर्ता नहीं मिले. शिकायत का आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी"- वीरेंद्र यादव, नगर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें- सर... गांव के दबंगों ने जमीन पर कर लिया है कब्जा, अब जान से मारने की दे रहे धमकी