नालंदाः बिहार के नालंदा में सड़क हादसा में पिता-पुत्र की मौत (Road Accidnet In Nalanda) हो गई. घटना जिले के नालंदा के बिहटा सरमेरा पथ पर हुई. चंडी थाना क्षेत्र के तीनी गांव में ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज किया जा रहा है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News : जब बकरी चोर समझकर लोगों ने DSP को बनाया बंधक, देखें VIDEO
पटना जाने के दौरान दो की मौतः घटनास्थल पर मौजदू लोगों ने बताया कि तीनी गांव के पास ट्रक व स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गई. जख्मी 4 लोगों को स्थानीय लोग व पुलिस की सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर चारों जख्मी को पटना रेफर किया गया. पटना जाने के दौरान रास्ते में दो की मौत हो गई. जख्मी नवादा जिला के अकबरपुर थाना के कुनबा नवादा गांव निवासी वंदना भारती, ओम भरद्वाज, अजित कुमार तथा नवादा जिला के लखीसराय गांव निवासी अविन्द सिंह शामिल है.
डॉक्टर के यहां जा रहे थे पटनाः बताया जाता है कि वंदना भारती की तबियत खराब रहने के कारण पटना इलाज के लिए जा रहे थे. इसी दौरान सरमेरा बिहटा पथ पर तीनी गांव के पास कोहरा होने के कारण स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नगरनौसा से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी. जिसपर सभी कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. फिल्हाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक में अरविंद सिंह नवादा ज़िला के लखीसराय गांव निवासी है. जबकि दूसरी महिला वंदना भारती उनकी पुत्री है.