ETV Bharat / state

लॉकडाउन: पुलिसिया कार्रवाई से भड़के किसान, सड़क जाम कर किया हंगामा - कोरोना लेटेस्ट न्यूज

नालंदा में किसान और सब्जी विक्रेता प्रशासनिक कार्रवाई के विरोध में उतर आए हैं. उन्होंने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल सड़क जाम कर हंगामा किया.

किसानों ने किया सड़क जाम
किसानों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 12:06 PM IST

नालंदा: कोरोना को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रख जरूरी सामानों की बिक्री की छूट दी गई है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. नालंदा की सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर दुकानदार और ग्राहक खरीदारी करते नजर आ रहे थे. जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बिहारशरीफ के मामू भागना के पास सड़क को जाम कर दिया. किसान अपनी सब्जियों के साथ सड़क पर उतर आए और सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर बवाल काटा. किसानों ने सब्जियों को पुलिस जवानों के ऊपर फेंक दिया.

देखें रिपोर्ट.

रोक लगाने पर भड़के किसान
सड़क जाम करने से रोकने पर किसान और भड़क गए. इस आंदोलन की सूचना पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज, अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक सब्जी के थोक विक्रेता को बाजार समिति दीप नगर स्टेडियम शिफ्ट किए जाने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी. इस दौरान रास्ते में पुलिस द्वारा किसानों की पिटाई और जुर्माना भी वसूला जा रहा था, इससे किसान काफी नाराज थे.

nalanda
सड़क पर बिखरी सब्जियां

आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन
बता दें कि काफी समझाने और अधिकारियों से बातचीत के बाद किसान शांत हुए. पुलिस-प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि दीप नगर स्टेडियम में सब्जी के थोक विक्रेता द्वारा बिक्री की जाएगी. इसके अलावा एक अन्य जगह जो कि गोलापर स्टेडियम है, वहां भी सब्जी बिक्री के लिए टेंट बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन को समाप्त किया. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को अनिवार्य बताया गया.

nalanda
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प

नालंदा: कोरोना को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रख जरूरी सामानों की बिक्री की छूट दी गई है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. नालंदा की सब्जी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर दुकानदार और ग्राहक खरीदारी करते नजर आ रहे थे. जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने बिहारशरीफ के मामू भागना के पास सड़क को जाम कर दिया. किसान अपनी सब्जियों के साथ सड़क पर उतर आए और सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर बवाल काटा. किसानों ने सब्जियों को पुलिस जवानों के ऊपर फेंक दिया.

देखें रिपोर्ट.

रोक लगाने पर भड़के किसान
सड़क जाम करने से रोकने पर किसान और भड़क गए. इस आंदोलन की सूचना पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज, अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को समझाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक सब्जी के थोक विक्रेता को बाजार समिति दीप नगर स्टेडियम शिफ्ट किए जाने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी. इस दौरान रास्ते में पुलिस द्वारा किसानों की पिटाई और जुर्माना भी वसूला जा रहा था, इससे किसान काफी नाराज थे.

nalanda
सड़क पर बिखरी सब्जियां

आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन
बता दें कि काफी समझाने और अधिकारियों से बातचीत के बाद किसान शांत हुए. पुलिस-प्रशासन ने यह आश्वासन दिया कि दीप नगर स्टेडियम में सब्जी के थोक विक्रेता द्वारा बिक्री की जाएगी. इसके अलावा एक अन्य जगह जो कि गोलापर स्टेडियम है, वहां भी सब्जी बिक्री के लिए टेंट बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन को समाप्त किया. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को अनिवार्य बताया गया.

nalanda
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प
Last Updated : Apr 13, 2020, 12:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.