नालंदाः बिहार के नालंदा में बदमाशों ने एक किसान (Farmer Shot In Nalanda) को गोलियों का निशाना बना दिया. घटना उस वक्त हुई जब किसान बबलू कुमार अपने खेत में काम करने जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए लोगों ने उन्हें गोली मार दी. घायल हालत में उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. मामला चंडी थाना क्षेत्र(Chandi police station) के धर्मपुर गांव का है.
ये भी पढ़ेंः बिहटा में जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या, एक जख्मी
40 वर्षीय किसान को मारी गोलीः बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शनिवार की सुबह बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. युवक धर्मपुर गांव निवासी किसान ब्रह्मानंद कुमार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है. जो सुबह उठकर घर से खेत की ओर जा रहा था. घर से करीब दो सौ मीटर चलने के बाद धर्मपुर पुल के पास पूर्व से घात लगाए बदमाश ने किसान बबलू कुमार को तीन गोली मारी. पायरिंग में एक गोली किसान को बाएं पंजड़ा के नीचे और दो गोली दोनों हाथ में लगी.
ये भी पढ़ें- सर.. 'मुझे मारी गई थी 4 गोली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मांग रही 4 लाख, बोले CM- मामला गंभीर
16-17 बिगहा जमीन का झगड़ा: गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चंडी लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. वहीं, जख्मी के परिजनों ने बताया कि पुरानी जमीनी विवाद के कारण गोली मारी गई है. बताया कि करीब 16-17 बिगहा जमीन का झगड़ा चल रहा है. बता दें कि इसी मामले में करीब दो साल पहले जख्मी के चाचा मुन्ना कुमार की उस्मानपुर पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP