ETV Bharat / state

नालंदा में किसानों के चेहरे खिले, केंद्र सरकार ने 6 हजार सलाना देने का बढ़ाया दायरा

मोदी सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की पहली बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना का दायरा बढ़ाते हुए किसानों को 6 हजार सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

खेतों में किसान
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 3:27 PM IST

नालंदाः मोदी सरकार-2 के शपथ ग्रहण और सरकार गठन के बाद पहले ही दिन किसानों के लिए हितकारी योजनाओं को लागू किया गया है. नई सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को अब एक-एक कर पूरा करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिये हैं.

किसानों में खुशी की लहर
मोदी सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसके तहत किसानों को 6 हजार सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय से नालंदा जिले के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. किसानों को मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि अब जो किसान कर्ज लेकर खेती करने पर मजबूर थे, उन्हें खेती करने में काफी सहूलियत होगी. जो किसान आत्महत्या कर रहे थे उस पर भी अंकुश लगेगा.

बयान देते किसान

सरकारी खजाने पर बढ़ेगा बोझ
मालूम हो कि आम चुनावों के अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सभी किसानों को इस योजना के दायरे में लाने का वादा किया था. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इससे सरकारी खजाने पर करीब 87000 हजार करोड़ रुपये का सालाना बोझ भी पड़ेगा.

पहली किस्त किसानों को मिली
वित्तीय वर्ष 2019- 20 के अंतरिम बजट में 75 हजार करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी. जिसके तहत सरकार ने 2 हेक्टेयर तक खेती करने वाले करीब 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को छह हजार सलाना तीन किस्तों में देने की घोषणा की थी. अब तक 3.11 करोड़ छोटे किसानों को पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपये दिये जा चुके हैं. वहीं 2.75 करोड़ की दूसरी किस्त भी किसानों को मिल चुकी है.

नालंदाः मोदी सरकार-2 के शपथ ग्रहण और सरकार गठन के बाद पहले ही दिन किसानों के लिए हितकारी योजनाओं को लागू किया गया है. नई सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को अब एक-एक कर पूरा करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिये हैं.

किसानों में खुशी की लहर
मोदी सरकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसके तहत किसानों को 6 हजार सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस निर्णय से नालंदा जिले के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है. किसानों को मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि अब जो किसान कर्ज लेकर खेती करने पर मजबूर थे, उन्हें खेती करने में काफी सहूलियत होगी. जो किसान आत्महत्या कर रहे थे उस पर भी अंकुश लगेगा.

बयान देते किसान

सरकारी खजाने पर बढ़ेगा बोझ
मालूम हो कि आम चुनावों के अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सभी किसानों को इस योजना के दायरे में लाने का वादा किया था. प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे. इससे सरकारी खजाने पर करीब 87000 हजार करोड़ रुपये का सालाना बोझ भी पड़ेगा.

पहली किस्त किसानों को मिली
वित्तीय वर्ष 2019- 20 के अंतरिम बजट में 75 हजार करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी. जिसके तहत सरकार ने 2 हेक्टेयर तक खेती करने वाले करीब 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को छह हजार सलाना तीन किस्तों में देने की घोषणा की थी. अब तक 3.11 करोड़ छोटे किसानों को पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपये दिये जा चुके हैं. वहीं 2.75 करोड़ की दूसरी किस्त भी किसानों को मिल चुकी है.

Intro:मोदी सरकार 2 के शपथ ग्रहण और सरकार गठन के बाद ही पहली कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए हितकारी योजना को लागू किया है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को अब एक एक कार पूरा करने के लिए कदम उठाना शुरू भी कर दिया गया है। Body:मोदी सरकार 2 ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान योजना का दायरा बढ़ाते हुए इसके तहत किसानों को 6 हजार सालाना देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आम चुनावों के अपने घोषणापत्र में भारतीय जनता पार्टी ने सभी किसानों को इस योजना के दायरे में लाने का वादा किया था। प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब 14.5 करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे। इससे सरकारी खजाने पर करीब 87000 हजार करोड रुपए का सालाना बोझ भी पड़ेगा। वित्तीय वर्ष 2019- 20 के अंतरिम बजट में 75 हजार करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की गई थी। जिसके तहत सरकार ने 2 हेक्टेयर तक खेती करने वाले करीब 12 करोड़ छोटे एवं सीमांत किसानों को छह हजार सलाना तीन किस्तों में देने की घोषणा की थी। जिसके तहत अब तक 3.11 करोड़ छोटे किसान को पहली किस्त के रूप में 2 हजार रुपया दिया जा चुका है वहीं 2.75 करोड़ की दूसरी किस्त भी किसानों को मिल चुकी है।

1-बाइट-भोला कुमार किसान
2-बाइट-फकीरचन्द किसान Conclusion:इस निर्णय से नालंदा जिले के किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है। किसानों को मोदी सरकार के इस एतेहासिक फैसले को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि अब जो किसान कर्ज लेकर खेती करने पर मजबूर थे उन्हें खेती करने में काफी सहूलियत होगी और जो किसान आत्महत्या कर रहे थे वह आत्महत्या पर भी अंकुश लगेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.