नालंदा: जिले में बिंद प्रखंड क्षेत्र के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हो गए हैं. जिले में शाम ढ़लते ही दर्जनों की संख्या में नीलगाय खेतों में पहुंचकर फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. वहीं जब किसान खेत से नीलगाय को भगाना चाहते हैं तो, वे किसानों को खदेड़ देते हैं.
नीलगायों का बढ़ रहा आतंक
किसान राजेंद्र महतो, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम सिंह, राकेश कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, गोपाल शरण, नवल चौधरी, अनिल कुमार ने बताया कि सैकड़ों एकड़ में लगी फसल नीलगाय ने बर्बाद कर दिया है. फसल उगाने में खून-पसीना बहाना पड़ता है. किसान की पूंजी खेतों में होती है और नीलगाय उसे बर्बाद कर देते हैं. नीलगाय के आतंक से लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
नीलगायों को नहीं मिल रहा भोजन और पानी
किसानों ने बताया कि मोकामा टाल क्षेत्र से नीलगाय यहां आते हैं और फसल बर्बाद करते हैं. किसानों का यह भी मानना है कि टाल क्षेत्र में इन्हें पानी और भोजन नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण जंगली गाय यहां वास कर रहे हैं. यदि अधिकारी इसे लेकर सजग नहीं हुए तो खेत में लगी फसल बर्बाद हो जाएगी.
किसान हुए आक्रोशित
किसानों ने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को कई बार आवेदन भी दिया, लेकिन किसानों को राहत पहुंचाने की दिशा में आज तक कोई पहल नहीं किया जा सका है. इससे किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है.