नालंदा: बिहारशरीफ के पुलिस मेंस एसोसिएशन भवन में आज यातायात प्रभारी जय गोविंद यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया. जय गोविंद यादव के सेवानिवृत्त होने पर आज उन्हें विदाई दी गयी. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर डॉ. शिवली नोमानी, यातायात डीएसपी अरुण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर अधिकारियों ने जय गोविंद यादव के द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहारशरीफ में ट्रैफिक की समस्या थी, उसको मेहनत के दम पर काफी हद तक काबू रखने में कामयाब रहे.
यातायात का कार्य काफी कठिन रहता है, जिसमे हमेशा पुलिस को समस्या उठानी पड़ती है. बाबजूद इसके जय गोविंद यादव ने अपने कर्तव्य को काफी बेहतर निभाया.
ये भी पढ़ें: अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि
विदाई के मौके पर जय गोविंद यादव भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि 38 साल तक उन्होंने पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं. इस दौरान लोगों के सहयोग से काम को पूरा किया. बिहारशरीफ में पुलिस अधिकारियों के लिये भवन का निर्माण कराया. पुलिस पदाधिकारी अगर रिटायरर्ड होते हैं या दूसरे जिलाें में स्थानांतरित होते हैं. उन्हें गवाही देने के लिये कोर्ट आना पड़े तो रहने की समस्या नहीं होगी.