ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

थरथरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मौत के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी.

Nalanda
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने की सड़क जाम
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 6:14 PM IST

नालंदा: जिले के थरथरी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. शनिवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हिलसा नूरसराय पथ को जाम कर दिया.

पढ़े: यह भी पढ़ें: भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे

पुलिस ने खुलवाया जाम
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जाम की सूचना पर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन कुमार, बीडीओ सुमिता कुमारी, सीओ गरिमा गीतिका ने सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह जाम को हटाया. तब जाकर सड़क पर गाड़ियों का आवागमन चालू हो सका.

चार लाख रुपये दिया गया मुआवजा
इस दौरान सीओ गरिमा गीतिका ने मृतक के स्वजनों को आपदा राहत के तहत 4 लाख रुपये मुआवजे और बीडीओ सुमिता कुमारी की ओर से पारिवारिक लाभ के लिए 20 हजार रुपये मौके पर दिए गए.

क्या है मामला
बता दें कि थरथरी थाना क्षेत्र के दस्तूरपुर निवासी 70 वर्षीय बृजनंदन यादव बीते शुक्रवार को टेंपो में सवार होकर अपने गांव से थरथरी बाजार आ रहे थे, इसी बीच कनक बिगहा के पास टेंपो पलट गया. इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी बृजनंदन यादव को सदर अस्पताल से पावापुरी विम्स भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

नालंदा: जिले के थरथरी थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई थी. शनिवार को मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हिलसा नूरसराय पथ को जाम कर दिया.

पढ़े: यह भी पढ़ें: भारत में ढूंढा जा रहा पेट्रोल का विकल्प, जो दुनिया में सबसे सस्ता होगा : अश्विनी चौबे

पुलिस ने खुलवाया जाम
इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जाम की सूचना पर पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंदन कुमार, बीडीओ सुमिता कुमारी, सीओ गरिमा गीतिका ने सड़क जाम कर रहे मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह जाम को हटाया. तब जाकर सड़क पर गाड़ियों का आवागमन चालू हो सका.

चार लाख रुपये दिया गया मुआवजा
इस दौरान सीओ गरिमा गीतिका ने मृतक के स्वजनों को आपदा राहत के तहत 4 लाख रुपये मुआवजे और बीडीओ सुमिता कुमारी की ओर से पारिवारिक लाभ के लिए 20 हजार रुपये मौके पर दिए गए.

क्या है मामला
बता दें कि थरथरी थाना क्षेत्र के दस्तूरपुर निवासी 70 वर्षीय बृजनंदन यादव बीते शुक्रवार को टेंपो में सवार होकर अपने गांव से थरथरी बाजार आ रहे थे, इसी बीच कनक बिगहा के पास टेंपो पलट गया. इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से जख्मी बृजनंदन यादव को सदर अस्पताल से पावापुरी विम्स भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.