नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में एनएच 30 के विजवन पर गांव के नजदीक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. युवक की मौत पर परिजनों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की.
सूचना मिलने पर अंचालधिकारी ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया. वहीं, मुआवजे की मांग पर अंचलाधिकारी ने कोष में राशि नहीं रहने के कारण चेक मंगलवार को देने की बात कही. इस पर परिजन और भड़क उठे और शव को लेकर अस्पताल से भागने लगे. इस दौरान परिजन और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई.
घटना की जानकारी देते स्थानीय लोग जिला प्रशासन ने लिय संज्ञान हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया और घटना स्थल पर जांच के लिए सीओ को भेजा. उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया. साथ ही परिजनों को मुआवजे का चेक दिया. फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया. पुलिस एक्सीडेंट के मामले की छानबीन कर रही है.
परिजनों ने क्या कहापरिजनों ने बताया कि मृतक जितेंद्र कुमार रोज मोटरसाइकिल से काम पर जाता था. लेकिन कल काम पर तो गया लेकिन वापस नहीं लौटा. इस मौत से परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में शोक का माहौल है.