नालंदा: UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के एक और लाल का कमाल देश भर के सामने है. प्रदेश के नालंदा जिले के रहने वाले फैसल रजा (Topper Faisal Raza) ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में उतीर्ण होकर देश में नाम रोशन किया है. शुक्रवार को जारी हुई रिजल्ट में फैसल रजा ने 447वां रैंक लाया है.
इसे भी पढ़ें: UPSC 2020 Result: पिता फेरी लगाकर बेचते थे कपड़े, बेटा बना IAS
फैसल रजा राजगीर प्रखंड क्षेत्र के मौलानाडीह गांव के रहने वाले एक किराना दुकानदार के पुत्र हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद परिजनों के बीच काफी खुशी देखी गई. लोग एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे. इस अवसर पर फैसल रजा के भाई तकी अहमद ने बताया कि भाई ने सिविल सर्विसेज 2020 में 447वां रैंक लाकर पूरे परिवार के सहित प्रखंड वासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है. आज इस उपलब्धि पर पूरा परिवार काफी खुश है.
ये भी पढ़ें: UPSC 2020 Result: शुभम से सुनिए टॉपर बनने की कहानी
फैसल रजा के पिता मोहम्मद पुस्तुन तैन और मां कमरु मिशा भी काफी खुश हैं. पिता अमीरगंज बाजार में एक छोटा सा किराना स्टोर चलाते हैं. उन्होंने बताया कि पांच भाइयों में फैसल रजा सबसे छोटा है. बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी मेहनती है. सपना था कि वह सिविल सर्विसेज में ही जाए.
पिता ने बताया कि वह हाई स्कूल की पढ़ाई अंडवस गांव से किया था. जिसके बाद की सभी पढ़ाई पटना में हुई. वह 3 सालों से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. जिसका परिणाम आने के बाद सभी बहुत खुश हैं. उसकी सफलता से सभी लोग बहुत गौरवान्वित महसूस हो रहे हैं.