नालंदाः बिहार के नालंदा में जेल में इंजीनियर के छात्र की मौत हो गई. युवक को पुलिस ने आम चोरी के आरोप में जेल भेज दिया था. शनिवार को युवक की मौत हो गई. परिजनों ने जेल पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिससे युवक की मौत हुई. युवक की मौत के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मची हुई है. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, युवक की मौत की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम स्थल से 24 महिला गिरफ्तार, ये है मामला
10 मई को आम चोरी के आरोप में जेल भेजाः परिजनों के अनुसार मृतक 10 मई को सरमेरा थाना क्षेत्र इसुआ गांव अपने ननिहाल मामा की बेटी की शादी में गया था. वहीं, गांव में एक आम के बागीचे में युवक चला गया था, जिसे बागीचे के मालिक परमानंद सिंह ने देख लिया. इसके बाद परमानंद सिंह ने अन्य 6 साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई की, पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को जेल भेज दिया था. इसके बाद युवक की मौत हो गई.
बीटेक का छात्र थाः मृतक की पहचान राहुल कुमार (23) पिता वीरेंद्र कुमार घर नवादा ज़िला के कौआकोल का रहने वाला था. मृतक कोलकाता के एक निजी कॉलेज से बीटेक 2nd सेमेस्टर का कंप्यूटर साइंस का छात्र था. मृतक के पिता वीरेंद्र कुमार का आरोप है कि हमारे बेटे की हत्या आम चोरी के आरोप में बगीचा मालिक अपने कुछ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर किया है. घटना के संबंध में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंच पीड़ित परिवार से पूछताछ कर हर संभव मदद का भरोसा दिया.
"उसके साथ मारपीट की गई थी, जिससे उसका सिर फट गया था. मेरे बेटा इसके बाद अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गया. इसके बाद आरोपी और आदमी को बुलाकर पिटाई की और इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था. पुलिस की ओर से लापरवाही बरती गई है. हमें सूचना मिली की बेटे की हालत खराब है. जब तक पहुंचे तब तक मौत हो चुकी थी." -वीरेंद्र कुमार, मृतक के पिता
"सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और जांच की जा रही है, जल्दी ही दोषियों की गिरफ्तारी कर सख़्त कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी