नालंदा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के हमशक्ल बिहार शरीफ के मुशर्रफ आजम के जलवे आजकल नालंदा में देखने को मिल रहा है. मुशर्रफ जहां से गुजरते हैं लोग उन्हें विराट कोहली ही समझ बैठते हैं. लोगों के बीच इनसे मिलने की होड़ मच जाती है.
कोहली समझकर ऑटोग्राफ और सेल्फी लेते हैं लोग
दरअसल, मुशर्रफ भी बचपन से क्रिकेट के शौकीन हैं. उनकी कद-काठी विराट कोहली से बहुत हद तक मिलती है. जहां भी ये मैच खेलने जाते हैं लोग उन्हें विराट कोहली समझकर ऑटोग्राफ और सेल्फी लेने लगते हैं. यही नहीं कोलकाता में आयोजित आईपीएल मैच के दौरान मुशर्रफ को वहां के लोग रियल में विराट कोहली समझ बैठे थे जिसके कारण उन्हें मैच देख कर बाहर निकलने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था.
इतना कुछ मिलता है विराट कोहली से
मुशर्रफ़ स्वर्गीय हाजी मो अस्मत आजम के बड़े बेटे हैं पिता की मौत के बाद पूरे परिवार का बोझ इनके ऊपर आ गया. इनकी दो बहन और दो भाई हैं. मां अपना और अपने परिवार का भरण पोषण ये एक छोटी सी रेडीमेड की दुकान चला कर करती हैं. इस कहानी का एक पहलू यह भी है कि विराट के भी पिता अब इस दुनिया में नहीं है और मुशर्रफ़ के भी पिता ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है.
सोशल मीडिया पर भी छाए
लोग मुशर्रफ को कॉपी ऑफ विराट कोहली कहते हैं. इनका कद-काठी से लेकर दाढ़ी व हेयर स्टाइल तक बिल्कुल विराट कोहली की तरह है. विराट के हमशक्ल होने के कारण ये सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हो रहे हैं. इन्हें फेसबुक पर ढेर सारे कमेंट रोज आ रहे हैं. मुशर्रफ कहते हैं कि जब भी वे फेसबुक पर तस्वीर व वीडियो को साझा करते है तो लोग उनकी तुलना विराट कोहली से करते थे. मुशर्रफ कहते हैं कि वे विराट कोहली की नकल तो नहीं करते हैं. लेकिन, उनका व्यक्तित्व पसंद है.