नालंदा: बिहार में शराबबंदी (Prohibition Of Liquor In Bihar) के बावजूद शराब जब्त करने का और शराब पीने का सिलसिला जारी है. दूसरे स्थानों की बात तो छोड़िए खुद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले (Nalanda) से भी इस तरह की खबरें सामने आ रही है. मामला नूरसराय थाना इलाके के बिहारशरीफ एकंगर मुख्य मार्ग पर बेलदरिया गांव का है. यहां एक शख्स शराब के नशे में टली होकर सड़क पर घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama In Nalanda ) करता रहा.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में शराबी पुलिस वाले का हंगामा, नशे में दर्जनों घरों का खटखटाया दरवाजा
प्रदेश का यह हाल तब है जब जहरीली शराब (Poisonous Liquor) से मौतों का मामला लगातार सामने आया है. पिछले कुछ दिनों में जहरीली शराब से 41 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिसको लेकर सीएम खुद एक्शन में दिख रहे हैं. आलाधिकारियों को शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं. इसके लिए जिले से लेकर पंचायत स्तर तक कई बैठकें भी हो चुकी हैं. उसके बावजूद इस तरह की तस्वीरें सामने आना तमाम सरकारी अमले को मुंह चिढ़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें: 'मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूं', शराब के नशे में सड़क किनारे पड़े थे सरपंच पति
शराब के नशे में धुत शख्स की पहचान लक्ष्मण चौहान के रूप में हुई है. इसकी पत्नी का कहना है कि सुबह से ही शराब पीकर यह सड़क पर डोल रहा है. बिहारशरीफ एकंगर मुख्य मार्ग काफी व्यस्त इलाका है. लेकिन शराबी को किसी बात का होश न रहा और बीच सड़क पर ही वह खर्राटा भरने लगा. इस दौरान लक्ष्मण का पूरा परिवार उसे सड़क से उठाने को लेकर परेशान दिखा.
"शराब के नशे में है. सुबह से ही पीकर डोल रहा है. सड़क पर गाड़ियां आ-जा रही है, डर लगता है कहीं कुछ हो न जाए."- रेखा देवी, लक्ष्मण चौहान की पत्नी
ये भी पढ़ें: पटना में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, महिला गिरफ्तार
घंटों चले इस ड्रामे के दौरान आस-पास के लोग मूकदर्शक बने रहे. ड्रामा कर रहे लक्ष्मण चौहान की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और यह प्रातः 6 बजे से शारब पी कर सड़क पर ड्रामा कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस गांव में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार होता है, जिसके कारण आसानी से शराब उपलब्ध हो जाता है.
बता दें कि बिहार में जहरीली शराब पीने से अब तक 41 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग गोपालगंज और बेतिया के हैं. इनमें से कई लोगों की आंखों की रोशनी खत्म होने की बात कही गई है. कड़े कानून के बावजूद राज्य में शराब की बिक्री चोरी-छिपे जारी है. जहरीली शराब पीने से दो सेना के जवान भी मौत के मुंह में समा गए. इस साल लगभग 100 से ज्यादा की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है. एक सर्वे के मुताबिक बिहार में शराबबंदी के बाद 17 फीसदी शराब की खपत बढ़ गई है. हांलाकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ बाद कानून की समीक्षा की बात कही है.
वहीं समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में जहरीली शराब पीने से बीएसएफ (BSF) के सब इंस्पेक्टर और आर्मी के एक जवान समेत 4 लोगों के मौत का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, आधा दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं. सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
नोट- आपके शहर या इलाके में शराब तस्करी या शराब पीकर उत्पात मचाने का मामला संज्ञान में आता है, तो आप इसकी सूचना बिहार पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1860 345 6999 या उत्पाद एवं मद्य निषेद्य विभाग टोल फ्री नंबर 15545 पर दे सकते हैं. जिसके बाद उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.