नालंदा ः बिहार के नालंदा में बिंद थाना क्षेत्र बाजार इलाके में एएलटीएफ की टीम ने कार्रवाई कर रविवार की रात कुछ शराबियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद शराबी के सहयोगियों ने उन्हें रिहा कराने के लिए थाने पर हमला कर दिया. दर्जनों भीड़ थाने पर पथराव करने लगी. जिससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गई.
ये भी पढ़ेंः महिलाओं से छेड़खानी के बाद जमकर हुआ पथराव, रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर SC/ST थाना पहुंची पीड़िता
दर्जनों लोगों ने थाने पर किया हमलाः जानकारी के मुताबिक पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया. रोड़ेबाजी में एएलटीएफ के एक पुलिसकर्मी बिरेंद्र शर्मा जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि एएलटीएफ की टीम कुछ शराबियों को गिरफ्तार कर थाना ले गई थी. इसके बाद फिर टीम छापेमारी करने लगी. इधर, गिरफ्तार लोगों के सहयोगियों ने साथी को रिहा कराने के लिए दर्जनों की भीड़ के साथ थाने पर हमला बोल दिया.
बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गयाः घटना की सूचना के बाद सरमेरा और अस्थावां थाना की पुलिस भारी संख्या में दल बल के साथ पहुंच गई. इसके बाद बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा गया. वहीं, सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है.
"अपने साथियों को रिहा कराने के लिए कुछ लोगों ने थाने पर रोड़ेबाजी की है. जिसमें एक पुलसिकर्मी घायल हुए हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर दोषियों पर कार्रवाई होगी. अभी स्थिति नियंत्रण में है."- डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, डीएसपी