नालंदा: जिले के हरनौत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर इंडिया के सहयोग से परिवार नियोजन के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव रंजन सिंहा ने ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्रों में रवाना किया. ई रिक्शा प्रखंड क्षेत्रों में जाकर माइकिंग, बैनर और पोस्टर के माध्यम से परिवार नियोजन को लेकर लोगों को विस्तृत रूप से जागरूक करेगा.
चिकित्सा प्रभारी ने कहा "आम जनता में परिवार नियोजन के प्रति सहायता से जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया गया है. लाभार्थी चाहे तो अस्थाई विधि से या फिर स्थाई विधि से नसबंदी करा सकते हैं. अस्पताल में पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण दोनों करा सकते हैं. लाभार्थी चाहे तो अस्थाई विधि से कंडोम, दैनिक गर्भनिरोधक गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन और कॉपर टी जैसे सुविधाओं को लेकर अस्थाई तौर पर परिवार नियोजन अपना सकते हैं."
इस मौके पर डॉ निशि वर्मा, डॉ अंकिता कुमारी, स्वास्थ्य प्रशिक्षक जयराम सिंह, केयर मैनेजर मंतोष कुमार, चंदन कुमार साहिब, राजेश कुमार और रीता कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.