ETV Bharat / state

नालंदा: भूमि सर्वे के लिए बहाल नए अधिकारी और अमीन के साथ DM ने की बैठक, पढ़ाया कर्तव्य का पाठ

नवनियुक्त बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण अमीन के साथ जिला अधिकारी ने बैठक की. इस दौरान उन्हें सवाल-जवाब करते हुए कार्य और कर्तव्य का पाठ पढ़ाया.

नालंदा जिला प्रशासन
नालंदा जिला प्रशासन
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 2:57 PM IST

नालंदा: भूमि सुधार की दिशा में सरकार की ओर से की जा रही पहल के बाद जिले में जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू होगा. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़े पैमाने पर विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण अमीन की बहाली की गई. नालंदा में 18 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 24 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 250 अमीन की बहाली हो चुकी है. सभी को अलग-अलग अंचल में पदस्थापित भी किया जा चुका है.

भूमि सुधार की दिशा में शीघ्र ही विशेष शिविर का आयोजन कर सर्वे से संबंधित कार्यों का निष्पादन कराया जाएगा. इसमें 415 राजस्व ग्राम आच्छादित होंगे. जिला अधिकारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और अमीन के साथ एक बैठक की. समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और अमीन से उनका परिचय पूछा. डीएम ने उनके कार्य से संबंधित व्यवहारिक प्रश्न भी पूछा.

जिला प्रशासन की बैठक
जिला प्रशासन की बैठक

अमीनों से किए गए सवाल-जवाब
जिलाधिकारी ने सभी अमीन से व्यवहारिक प्रश्न पूछे. उन्होंने विस्तृत रूप से विभिन्न प्रकार के मैप, इमेज एनालिसिस, विभिन्न सहायक वेबसाइट, जीआईएस के बारे में जानकारी दी. सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो और अमीन को विभिन्न मैप की जानकारी के साथ-साथ इमेज एनालिसिस के लिए सभी तरह के उपयोगी उपकरणों के साथ हैंडस ऑन ट्रेनिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. जिला अधिकारी ने बताया कि सभी आमीन नए हैं. हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी कर नियुक्त हुए हैं. सभी को प्रशिक्षण दिलाने का काम किया जाएगा. वह भी कार्य के दौरान व्यवहारिक रूप से उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने दी जानकारी
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अंचलों में पंचायतवार ग्राम सभा का आयोजन का सर्वे कार्य और प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. इस दौरा आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखने के लिए सुझाव दिया जाएगा. इसके लिए फ्लेक्स, होर्डिंग, पंपलेट, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को पहले जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पंचायतों में माइकिंग कराकर इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है. सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को राजस्व कानून की बेसिक जानकारी रखने को कहा गया. यह जानकारी क्षेत्र में कार्य करने में सहायक साबित होगी. प्रत्येक अंचल में डाटा सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया.

नालंदा: भूमि सुधार की दिशा में सरकार की ओर से की जा रही पहल के बाद जिले में जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू होगा. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़े पैमाने पर विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण अमीन की बहाली की गई. नालंदा में 18 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 24 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 250 अमीन की बहाली हो चुकी है. सभी को अलग-अलग अंचल में पदस्थापित भी किया जा चुका है.

भूमि सुधार की दिशा में शीघ्र ही विशेष शिविर का आयोजन कर सर्वे से संबंधित कार्यों का निष्पादन कराया जाएगा. इसमें 415 राजस्व ग्राम आच्छादित होंगे. जिला अधिकारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और अमीन के साथ एक बैठक की. समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारी और अमीन से उनका परिचय पूछा. डीएम ने उनके कार्य से संबंधित व्यवहारिक प्रश्न भी पूछा.

जिला प्रशासन की बैठक
जिला प्रशासन की बैठक

अमीनों से किए गए सवाल-जवाब
जिलाधिकारी ने सभी अमीन से व्यवहारिक प्रश्न पूछे. उन्होंने विस्तृत रूप से विभिन्न प्रकार के मैप, इमेज एनालिसिस, विभिन्न सहायक वेबसाइट, जीआईएस के बारे में जानकारी दी. सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो और अमीन को विभिन्न मैप की जानकारी के साथ-साथ इमेज एनालिसिस के लिए सभी तरह के उपयोगी उपकरणों के साथ हैंडस ऑन ट्रेनिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. जिला अधिकारी ने बताया कि सभी आमीन नए हैं. हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी कर नियुक्त हुए हैं. सभी को प्रशिक्षण दिलाने का काम किया जाएगा. वह भी कार्य के दौरान व्यवहारिक रूप से उन्हें पूरी जानकारी दी जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

डीएम ने दी जानकारी
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अंचलों में पंचायतवार ग्राम सभा का आयोजन का सर्वे कार्य और प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी दी जाएगी. इस दौरा आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखने के लिए सुझाव दिया जाएगा. इसके लिए फ्लेक्स, होर्डिंग, पंपलेट, पोस्टर आदि के माध्यम से लोगों को पहले जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पंचायतों में माइकिंग कराकर इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया है. सभी सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को राजस्व कानून की बेसिक जानकारी रखने को कहा गया. यह जानकारी क्षेत्र में कार्य करने में सहायक साबित होगी. प्रत्येक अंचल में डाटा सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.