नालंदाः प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता नौशाद अहमद की अध्यक्षता में आज राजस्व की समीक्षा की गई. इस दौरान दाखिल खारिज के मामले लंबित होने पर प्रभारी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को सभी लंबित मामलों को अतिशीघ्र निष्पादित करने के लिए और सोमवार को पुनः सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा करने की बात कही.
डीएम ने की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक के दौरान अस्थावां, बेन, बिहारशरीफ, बिन्द, चंडी, एकंगरसराय, गिरियक, हरनौत, रहुई, हिलसा, नूरसराय, राजगीर, सिलाव, थरथरी में दाखिल खारिज केअधिक मामले लंबित पाये गए. जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को नियमित रूप से अंचल और हल्का का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. भूमि सुधार उप समाहर्ता बिहारशरीफ को अगले सप्ताह हरनौत एवं रहुई अंचल तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता हिलसा को इस्लामपुर अंचल का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. हिलसा के अंचलाधिकारी को कार्यप्रणाली में सुधार कर एक सप्ताह के अंदर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- नए मंत्रियों और उनके विभागों के साथ सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक
अंचल अधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण
इस दौरान जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अतिक्रमण मुक्त कराए गए सभी जल स्रोतों की विवरणी अतिक्रमण वाद के दस्तावेज के साथ निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया. नए पैक्स गोदाम के निर्माण के लिए सरमेरा, अस्थावां एवं इस्लामपुर के अंचल अधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए संबंधित पंचायत में स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. नये पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए भी संबंधित पंचायत में उपयुक्त स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश सरमेरा, अस्थावां, हरनौत, सिलाव, हिलसा, कराय परशुराय एवं थरथरी के अंचल अधिकारियों को दिया गया. बैठक में अवकाश के पूर्व स्वीकृति के बगैर अनुपस्थित रहने के कारण अंचल अधिकारी करायपरशुराय से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.