नालंदाः कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद ने जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सभी को राज्य आपदा प्रबंधन समूह द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार गाइडलाइन का पालन कराने को कहा गया.
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: विकट संकट पर अजब-गजब तर्क, इनके मास्क नहीं पहनने के बहानों की लिस्ट है लंबी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक
डीएम और एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. वहीं सभी अनुमंडल अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया.
सार्वजनिक आयोजन पर रोक
इस दौरान सभी अनुमंडल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया गया. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आइसोलेशन सेंटर का भ्रमण कर व्यवस्था पर नजर बनाए रखने को कहा गया. वहीं, रामनवमी एवं रमजान में किसी तरह का सार्वजनिक आयोजन नहीं हो, इसे हर स्तर पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.