नालंदा: राज्य भर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही इससे मरने वाले की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में भी एक वरीय उपसमाहर्ता जिला योजना पदाधिकारी का कोरोना से निधन हो गया. वे करीब 56 वर्ष के थे.
एम्स में ली अंतिम सांसे
बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. दो दिन पहले उनकी तबीयत में सुधार नहीं होने पर प्लाजमा भी डोनेट किया गया था, लेकिन बुधवार को उन्होंने एम्स में अंतिम सांसे ली. इनके निधन की खबर सुनकर प्रशासनिक महकमा में मायूसी छा गयी है.
पावापुरी मेडिकल काॅलेज में भी एक मौत
इधर, पावापुरी मेडिकल काॅलेज में भी कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक 45 वर्ष का था. उसे ब्लड शुगर की भी बीमारी थी. तीन दिन पहले उसका शुगर बढ़ गया और इस दौरान उनकी तबीयत और भी खराब हो गई. इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए उसे पावापुरी मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान उसका निधन हो गया.
इस दौरान उसका कोरोना जांच का सैंपल भी लिया गया था, जिसमें वे कोरोना पाॅजिटिव पाया गया. वहीं, इनकी देख-रेख करने वाले दो अन्य व्यक्ति का भी कोरोना जांच का सैंपल लिया गया जिसमें दोनों व्यक्ति निगेटिव पाये गये हैं.