नालंदा: विश्व शांति स्तूप के 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 25 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. राजगीर में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने तैयारी को लेकर बैठक की. इस कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति के भी शामिल होने की संभावना है.
50वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुलाई बैठक
इन आयोजनों को लेकर कई स्तर पर बैठकें की गई हैं. बैठक में आयोजन को लेकर सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. 15 सितंबर तक तैयारी पूरी कर लेने को कहा गया. साथ ही रोप-वे के कार्य की प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतुष्टि व्यक्त की है. निर्माणकारी एजेंसी के साइट इंचार्ज बैठक में अनुपस्थित थे. जिलाधिकारी ने इस पर नाखुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने इसकी सूचना पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव को भेजने को कहा है.
काम जल्द पूरे करने के आदेश
बैठक के दौरान रोप-वे के पास जर्जर भवन को तोड़कर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के स्तर से कार्रवाई की जा रही है. उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. रोप-वे के पास स्थाई टिकट काउंटर बनाने के लिए कहा गया है. विश्व शांति स्तूप तक जलापूर्ति के पुरानी जर्जर पाइप लाइन को बदला जा चुका है. जिसका ट्रायल करा कर नई पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है. निर्माणाधीन रोप-वे के लिए आवश्यक विद्युत क्षमता के आधार पर नए ट्रांसफॉर्मर लगाने और विद्युत संरचना को शिफ्ट करने का कार्य विद्युत आपूर्ति प्रमंडल की ओर से पूरी कर ली गयी है. राजगीर के रास्तों पर भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित दीवार पेंटिंग किया जाने का निर्देश भी दिया गया है.