नालंदा (अस्थावां): पटना और नालंदा की सीमा पर बकरा गांव के धर्मशाला खंधा के पीपल-बड़ के पास से पुलिस ने 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर दो गोली लगने के निशान हैं.
मौके पर पहुंची पुलिस
नालंदा और पटना की सीमा पर शव की जानकारी मिलने के बाद बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार और पटना के बेलछी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन दोनों जिले की पुलिस ने शव उठाने से मना कर दिया. दोनों जिला के थानाध्यक्षों ने अपने जिला के आलाधिकारी को इसकी जानकारी दी.
मृतक का मोटरसाइकिल बरामद
करीब तीन घंटे बाद घटना स्थल पर नालंदा डीएसपी शिवाली नोमानी और पटना एएसपी अवनीश राहुल पहुंचे. दोनों ने आपस में बातचीत की. जिसके बाद बिंद थाने की पुलिस ने शव को पाइन से बाहर निकाला. ताजनीपुर और नौरंगा गांव के खंधा से मृतक का मोटरसाइकिल और हेमलेट पुलिस ने बरामद किया है.
शरीर पर गोली के निशान
बाइक बरामद होने से कुछ ही दूरी पर खुन के धब्बे होने से लोग आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव की पहचान मिटाने के लिए पटना की सीमा पर फेंक दिया गया है. ताकि शव की पहचान ना हो सके. युवक के शरीर पर दो गोली लगने के निशान हैं. इलाके में अज्ञात युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
शव की पहचान करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी. क्षेत्र में हत्या होने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि युवक की बाइक से शव की पहचान कर ली गई है. मृतक चण्डी थाना के गगौरा गांव के श्यामसुन्दर प्रसाद के रूप में हुई है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.