ETV Bharat / state

Nalanda News: नालंदा में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - नालंदा में युवक का रेलवे ट्रैक पर शव बरामद

बिहार के नालंदा में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला है. हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड पर क्रॉसिंग पार करते हुए वो शाम में टहलने के लिए निकला था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव
नालंदा में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 1:59 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में रेलवे लाइन किनारे युवक का शव बरामद हुआ है. हिलसा थाना क्षेत्र में युवक अपने घर से शाम में घूमने के लिए निकला था. काफी रात बीतने के बाद जानकारी मिली कि युवक की लाश रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ी है. जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में यह खबर फैल गई. उधर सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार


रेलवे लाइन किनारे युवक का शव: यह मामला नालंदा के हिलसा- इस्लामपुर रेलखंड का है. जहां रेलवे लाईन के किनारे युवक का शव दिखने के बाद आरपीएफ ने शव को उठाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड के ढिबरा गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को घर से बाहर किसी काम से युवक निकला था. जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तब उसके परिजन खोजबीन करने निकले. उसी समय पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उनके बेटे का शव ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर निवासी महेश प्रसाद के 26 वर्ष पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई संभव: हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि जब रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना मिली तब हम भी वहां पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंन आगे बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. इस बाबत परिजनों ने भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को उठाकर रेलवे ट्रैक किनारे लाकर फेंक दिया गया ताकि यह हत्या नहीं हादसा साबित हो सके. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस वालों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

"हमलोगों को आशंका है कि इसकी हत्या करने के बाद यहां पर लाकर शव को फेंक दिया गया है. क्योंकि इसका मोबाइल लाश से 500 मीटर की दूरी पर चप्पल 300 मीटर की दूरी पर पाया गया है. इसने जो जैकेट पहना था उसका एक बाजू 200 से 250 मीटर की दूरी पर कटा हुआ बरामद हुआ है. इसी कारण मौत के बजाय हत्या की ओर संदेह हो रहा है".- मृतक का चाचा

पढ़ें- Mother Murdered Child : बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका


नालंदा: बिहार के नालंदा में रेलवे लाइन किनारे युवक का शव बरामद हुआ है. हिलसा थाना क्षेत्र में युवक अपने घर से शाम में घूमने के लिए निकला था. काफी रात बीतने के बाद जानकारी मिली कि युवक की लाश रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ी है. जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में यह खबर फैल गई. उधर सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार


रेलवे लाइन किनारे युवक का शव: यह मामला नालंदा के हिलसा- इस्लामपुर रेलखंड का है. जहां रेलवे लाईन के किनारे युवक का शव दिखने के बाद आरपीएफ ने शव को उठाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड के ढिबरा गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को घर से बाहर किसी काम से युवक निकला था. जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तब उसके परिजन खोजबीन करने निकले. उसी समय पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उनके बेटे का शव ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर निवासी महेश प्रसाद के 26 वर्ष पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई संभव: हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि जब रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की सूचना मिली तब हम भी वहां पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. उन्होंन आगे बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है. इस बाबत परिजनों ने भी लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को उठाकर रेलवे ट्रैक किनारे लाकर फेंक दिया गया ताकि यह हत्या नहीं हादसा साबित हो सके. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस वालों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है.

"हमलोगों को आशंका है कि इसकी हत्या करने के बाद यहां पर लाकर शव को फेंक दिया गया है. क्योंकि इसका मोबाइल लाश से 500 मीटर की दूरी पर चप्पल 300 मीटर की दूरी पर पाया गया है. इसने जो जैकेट पहना था उसका एक बाजू 200 से 250 मीटर की दूरी पर कटा हुआ बरामद हुआ है. इसी कारण मौत के बजाय हत्या की ओर संदेह हो रहा है".- मृतक का चाचा

पढ़ें- Mother Murdered Child : बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.