नालंदा : फिल्म अभिनेता अन्नु कपूर (Actor Annu Kapoor) से केवाईसी के नाम पर साइबर (Cyber Thugs In Bihar) अपराधियों ने 4.36 लाख रुपए खाते से उड़ा लिया. जिसका तार नालंदा से जुड़ा हुआ है. रुपए उड़ाने के मामले में मुंबई के ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस नालंदा पहुंची. जहां से आशीष कुमार (28) पिता जगदीश पासवान नामक एक युवक को नालंदा से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
ये भी पढ़ें : साइबर क्राइम में 'जामताड़ा' बनता जा रहा पटना, सेक्सटॉर्शन और फर्जी वेबसाइट से ठगी के मामले बढ़े
एक्टर अन्नू कपूर से ठगी करने वाला नालंदा से गिरफ्तार : मुंबई पुलिस के मुताबिक 29 सितंबर 11 बजे के बाद शिकायतकर्ता को एचएसबीसी बैंक की मुख्य शाखा से कॉल आया और कहा कि अगर आपने अपने अकाउंट को केवाईसी नहीं कराया है तो जल्द करा लें अन्यथा बंद हो जाएगी. इस दौरान अन्नु कपूर ने अपना बैंक खाता का नंबर बताया और ओटीपी भी ले लिया फिर खाते में जमा 4.36 लाख़ रुपए ठग लिया.
ओशिवरा थाने में मामला दर्ज : फिल्म अभिनेता अन्नु कपूर ओशिवरा थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिली जानकारी के मुताबिक जांच किया तो पता चला कि आशीष कुमार नामक व्यक्ति के खाते में पैसा उड़ा लिया है. मुंबई के ओशिवरा साइबर सेल की पुलिस नालंदा से युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है.
ये भी पढ़ें : भागलपुरः दिव्यांग के खाते से उसके भाई, भतीजे और दामाद ने मिलकर निकाल लिये 49 लाख रुपए
जांच में सिम का लोकेशन नालंदा मिला : पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए मोबाइल सिम का लोकेशन बिहार के नालंदा में पाया गया. जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची और उसकी तलाश में जुट गई है. आपको बता दें कि झारखंड के जामताड़ा जिले के बाद बिहार का नालंदा साइबर ठगों का सेफ जोन बन चुका है. जहां आए दिन दूसरे प्रदेशों की पुलिस ठगी के लिए नालंदा पहुंची रहती है.